भाजपा नेता सतपाल सत्ती की कार दुर्घटनाग्रस्त, सड़क पर पलटी, बालबाल बचे सतपाल सत्ती, पढ़ें पूरी खबर..

full10337
Spread the love

ऊना:  पहाड़ी खेती, समाचार (18, अप्रैल )हिमाचल प्रदेश के ऊना सदर से भाजपा विधायक और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती की गाड़ी हादसे का शिकार हुई है। हादसे में विधायक सतपाल सत्ती बालबाल बच गए हैं। ऊना के लठयाणी के पास यह हादसा पेश आय़ा है। गाड़ी के आगे गलत दिशा से आ रहे ट्रक से बचने के दौरान यह घटना हुई है।

घटना के बाद सत्ती ने कहा कि वह मंगलवार को हमीरपुर जा रहे थे। इस दौरान एक टैंपों सामने से आ रहा था। ड्राइवर को लगा की टैंपो तेजी से उनका तरफ बढ़ रहा है और बचाव में गाड़ी को दूसरी तरफ मोड़ दिया। इस दौरान फिर गाड़ी सड़क किनारे टकराने के बाद पलट गई।

बता दें कि सतपाल सत्ती ऊना सदर से भाजपा विधायक हैं। वह भाजपा के अध्यक्ष भी रहे हैं। 2017 में उन्हें चुनाव में हार मिली थी। लेकिन 2022 के चुनाव में वह जीत हासिल कर चौथी बार विधायक बने हैं।

About The Author

You may have missed