मार्च 2023 में यूजीसी की ओर से आयोजित नेट/जेआरएफ की परीक्षा में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विवि के 30 परीक्षात्रियों ने नेट की परीक्षा पास की: पढ़ें पूरी खबर……

cu NET
Spread the love

धर्मशाला:  पहाड़ी खेती, समाचार (20,अप्रैल ) हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विवि में मार्च 2023 में यूजीसी की ओर से आयोजित नेट/जेआरएफ की परीक्षा में इस बार 30 परीक्षात्रियों ने नेट की परीक्षा पास की है।

इसमें जेआरएफ की परीक्षा पास करने में 9 छात्र-छात्राएं सफल रहे हैं। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विवि कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने हर्ष व्यक्त किया है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

इस बार पर्यावरण विज्ञान विभाग से प्रियंका और उमंग ने जेआरएफ, वृंदा और सच्चिदानंद ने नेट, शिक्षा विभाग से दीपिका ने नेट, रसायन विज्ञान विभाग से संजीव कुमार ने जेआरएफ, पर्यटन विभाग से उमेश कुमार ने नेट, समाज कार्य विभाग से कुंजंग ल्हामो ने जेआरएफ, श्रुति और अनामिका शर्मा ने नेट, कंप्यूटर एवं सूचना विज्ञान विभाग से प्रदीप और तरुण ने नेट, दृश्य कला विभाग से निखिल भारद्वाज ने जेआरएफ।

वहीं पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग से साक्षी देवी, रितिका और अभिषेक ने नेट, अर्थशास्त्र विभाग से शुभंकर ने जेआरएफ, राजनीति विज्ञान विभाग से जागेश और इशलरी ने जेआरएफ, रोशनी, अभि, रिपुनाथ कुम्भार और रवींद्र ने नेट, नव मीडिया विभाग से अली जॉन सिंह ने नेट, पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग से अमन कुमार आकाश ने नेट, हिंदी विभाग से रुपानी और हर्ष भारद्वाज ने नेट की परीक्षा पास की है। वहीं गणित में सुनील कुमार, दीपक ने जेआरएफ और मनीषा ने नेट की परीक्षा पास की है।

सभी परीक्षात्रियों को पहाड़ी खेती, समाचार, की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

About The Author

You may have missed