शिमला MC चुनाव : बहुमत की ओर कांग्रेस, 17 वार्डों में जीते प्रत्याशी, 5 में भाजपा, हारे हुए प्रत्याशी भी मनाते रहे जीत का जश्न, परिणाम आ गया उलट, पढ़ें पूरी खबर…..

Spread the love

MC चुनाव : बहुमत की ओर कांग्रेस, 17 वार्डों में जीते प्रत्याशी, 5 में भाजपा, हारे हुए प्रत्याशी भी मनाते रहे जीत का जश्न, परिणाम आ गया उलट, पढ़ें पूरी खबर..

शिमला:  पहाड़ी खेती, समाचार (04, मई ) शिमला: MC के 34 वार्डों के लिए दो मई को मतदान हुआ है। आज 102 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है, जिसके लिए मतगणना शुरू हो गई है. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि किसी कहां पर जीत हुई है।

शिमला नगर निगम चुनाव के काउंटिंग की 3 राउंड पूरी हो गई है। अब वार्ड नंबर 22 से 28 की मतगणना शुरू हो गई है। अब तक 21 वार्डों के चुनाव परिणाम जारी कर दिए गए हैं 17 कांग्रेस, 5 बीजेपी , 1 सीपीआईएम ने जीत हासिल की है। हालांकि, बालूगंज वार्ड भाजपा प्रत्याशी किरण बावा के विरोध के कारण इस वार्ड का रिजल्ट अभी रूका हुआ है। आप पार्टी के प्रत्यशियों की अभी तक की मतगणना में जमानत जपत होने की सूचना है।

17 वार्डों में जीती कांग्रेस

वार्ड नंबर 22 शांति विहार से कांग्रेस के विनीत शर्मा और वार्ड नंबर 23 भट्ठाकुफर से कांग्रेस के नरेंद्र ठाकुर चुनाव जीत गए हैं। इसी के साथ कांग्रेस 17 वार्डों में और भाजपा 5 वार्डों में जीत दर्ज कर चुकी है। माकपा ने अभी एक ही वार्ड समरहिल से जीत दर्ज की है।

वार्ड नंबर 15 लोअर बाजर से कांग्रेस प्रत्याशी उमंग बांगा, वार्ड नंबर 17 बैनमोर से कांग्रेस प्रत्याशी शीनम कटारिया, वार्ड नंबर 18 इंजनघर से कांग्रेस के अंकुश वर्मा, वार्ड नंबर 19 संजौली चौक से कांग्रेस की ममता चंदेल चुनाव जीत गई हैं। इसी के साथ कांग्रेस 15 वार्डों में और भाजपा 5 वार्डों में जीत दर्ज कर चुकी है। माकपा ने अभी एक ही वार्ड समरहिल से जीत दर्ज की है। वार्ड नंबर 19 संजौली चौक से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मेयर सत्या कौंडल चुनाव हार गई हैं। वहीं कांग्रेस से बागी होकर कृष्णानगर वार्ड से निर्दलीय लड़े पूर्व मेयर सोहन लाल भी चुनाव हार गए हैं।

वार्ड नंबर 21 लोअर ढली से कांग्रेस प्रत्याशी विशाखा मोदी जीत गईं हैं। वार्ड नंबर 20 अप्पर ढली से भाजपा प्रत्याशी कमलेश मेहता चुनाव जीत गईं हैं। इसी के साथ कांग्रेस 11 वार्डों में और भाजपा 5 वार्डों में जीत दर्ज कर चुकी है। माकपा ने अभी एक ही वार्ड समरहिल से जीत दर्ज की है।

वार्ड नंबर 16 जाखू से कांग्रेस प्रत्याशी अतुल गौतम चुनाव जीत गए हैं। इसी के साथ कांग्रेस 10 वार्डों में और भाजपा 4 वार्डों में जीत दर्ज कर चुकी है। माकपा ने अभी एक ही वार्ड समरहिल से जीत दर्ज की है।

वार्ड नंबर 8 बालूगंज से कांग्रेस प्रत्याशी दलीप थापा चुनाव जीत गए हैं। वार्ड नंबर 11 नाभा से कांग्रेस प्रत्याशी सिमी नंदा चुनाव जीत गई हैं। वार्ड नंबर 14 रामबाजार से कांग्रेस प्रत्याशी सुषमा कुठियाला चुनाव जीत गई हैं। वार्ड नंबर 13 कृष्णानगर से भाजपा प्रत्याशी बिट्टू कुमार चुनाव जीत गए हैं। इसी के साथ कांग्रेस 9 वार्डों में और भाजपा 4 वार्डों में जीत दर्ज कर चुकी है।

मतगणना कर्मचारियों ने लाउडस्पीकर से घोषणा कर नतीजों पर स्थिति स्पष्ट की। अनाडेल और रूलदूभट्टा वार्ड के नतीजे बदल गए हैं। वार्ड नंबर 3 कैथू से कांग्रेस की कांता सुयाल, वार्ड नंबर 4 अनाडेल से कांग्रेस की कांग्रेस की उर्मिला कश्यप, वार्ड नंबर 6 टुटू से कांग्रेस की मोनिका भारद्वाज, और वार्ड नंबर 7 मज्याठ से कांग्रेस की अनिता शर्मा चुनाव जीत गई हैं। वार्ड नंबर 1 भराड़ी से भाजपा की मीना चौहान और वार्ड नंबर 2 रूलदूभट्टा से भाजपा की सरोज ठाकुर ने चुनाव जीता है। वार्ड नंबर 5 समरहिल से माकपा प्रत्याशी वीरेंद्र ठाकुर चुनाव जीते हैं।

हारे हुए प्रत्याशी मनाते रहे जीत का जश्न, परिणाम आ गया उलट

मतगणना के परिणाम को लाकर प्रत्याशी असमंजस में रहे। कुछ हारे हुए प्रत्याशी ही पहले जीत का जश्न मनाते रहे। चुनाव अधिकारियों ने लाउडस्पीकर से घोषणा करने के बाद स्थिति स्पष्ट हुई।

वार्ड नंबर 2 रूलदूभट्टा से भाजपा की सरोज ठाकुर, वार्ड नंबर 3 कैथू से कांग्रेस की कांता सुयाल, वार्ड नंबर 6 टुटू से कांग्रेस की मोनिका भारद्वाज, और वार्ड नंबर 7 मज्याठ से कांग्रेस की अनिता शर्मा चुनाव जीत गई हैं। वार्ड नंबर 1 भराड़ी से भाजपा की मीना चौहान और वार्ड नंबर 4 अनाडेल से कांग्रेस की कांग्रेस की उर्मिला कश्यप ने चुनाव जीता है। वार्ड नंबर 5 समरहिल से माकपा प्रत्याशी वीरेंद्र ठाकुर चुनाव जीते हैं।

You may have missed