मध्यप्रदेश: खरगोन जिले में पुल से नीचे गिरी बस, 15 लोगों की मौत….

खरगोन(मध्यप्रदेश): पहाड़ी खेती, समाचार (09, मई ) प्राप्त जानकारी अनुसार श्रीखंडी से इंदौर जा रही बस मंगलवार सुबह 8.30 बजे दंसगा, डोंगरगांव के बीच बोराड़ नदी के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी।
अभी तक प्राप्त जानकारी अनुसार हादसे में करीब 15 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चालक, परिचालक और क्लीनर भी शामिल है। बताया जा रहा है की एमएसटी हिरामणि ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 10 पी 7755 ओवरलोड थी। घटना स्थल पर एसपी, कलेक्टर और विधायक पहुंचे हैं। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और खरगोन जिला अस्पताल भेजा गया है।
साभार: एजेंसियां, नई दुनिया,सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author
