दुःखद: जम्मू-कश्मीर में दर्दनाक हादसा, किश्तवाड़ के पास खाई में गिरी गाड़ी, 7 की मौत….

IMG_20230524_104735
Spread the love

जम्मू: पहाड़ी खेती , समाचार (24, मई )जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 7 लोगों के मारे जाने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना दच्चन इलाके में डांगदुरु बिजली परियोजना स्थल के पास सुबह करीब 8.35 बजे हुई। प्राप्त जानकारी अनुसार बचाव अभियान जारी है और घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

इस बीच केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी ट्वीट कर घटना की जानकारी दी और कहा कि सभी जरूरी मदद मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने कहा, ‘डांगदुरु परियोजना स्थल पर दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना के बारे में अभी-अभी किश्तवाड़ के डीसी डॉ. देवांश यादव से बात की। घटना में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल है।’

साभार: एजेंसियां, ट्वीटर, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed