जम्मू कश्मीर: श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी 10 की मौत, हादसे पर नीतीश ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को दिए जाएंगे 2-2 लाख…..

IMG_20230530_135027
Spread the love

जम्मू: पहाड़ी खेती , समाचार (30, मई )जम्मू-कश्मीर में मंगलवार (30 मई) की सुबह श्रद्धालुओं से भरी एक बस खाई में गिर गई। हादसे में बिहार के 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं कई घायल हुए हैं।

घटना झज्जर कोटली इलाके की है। यात्रियों से भरी बस अमृतसर से कटरा के लिए जा रही थी कि अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। नीतीश कुमार ने इस दुर्घटना में बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि जम्मू कश्मीर सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था एवं हर संभव सहायता सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में सभी घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

जम्मू से लगभग 30 किलोमीटर दूर हुआ हादसा

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बस हादसा जम्मू से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर झज्जर कोटली क्षेत्र में हुआ है। बस में सवार यात्रियों में वैष्णो देवी के यात्री भी मौजूद थे। हादसा मंगलवार (30 मई) की सुबह के वक्त हुआ जिसके बाद आसपास के लोग और पुलिसकर्मियों ने मिलकर राहत का कार्य शुरू किया। प्राप्त जानकारी अनुसार बस में करीब 70 से 75 लोग थे। घटना के बाद हड़कंप मच गया। कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तो कुछ ने बाद में दम तोड़ा।

साभार: एजेंसियां, ANI, ट्वीटर,सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed