7 जून को बुध करेंगे सूर्य से मुलाकात, बनाएंगे शानदार राज योग, 15 जून तक खुशियों से भर जाएगी इन 3 राशियों की झोली….

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार (01, जून) बुध का वृषभ राशि में आने से बेहद शुभ संयोग बनेगा। 7 जून 2023 को बुध मंगल की राशि मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में पहुंचेंगे। दरअसल वृषभ राशि में पहले से ही सूर्य बैठे हुए हैं। बुध के इस राशि में आने और सूर्य के साथ मुलाकात करने से बुध देव बुधादित्य राज योग का निर्माण कर रहे हैं। इस राजयोग के कारण देश-दुनिया में कुछ दिन सुख के गुजरेंगे। वहीं बुधादित्य राजयोग का लाभ राशि चक्र की कुछ राशियों को मिलेगा।
ज्योतिषचार्य बता रहे हैं कि नबुधादित्य राजयोग से 15 जून तक किन राशियों के लोगों का सोया भाग्य जगाने वृष राशि में आ रहे हैं बुध देव…
इन क्षेत्रों में दिलाएगा सफलता
जिन लोगो की कुंडली में 7 जून से बुधादित्य राजयोग बनेगा, उन्हें 15 जून तक की अवधि में बड़ी सक्सेस मिलेगी। दरअसल ज्योतिष में सूर्य को शक्ति, पद, तेज देने वाला ग्रह माना गया है। जबकि बुध बुद्धि और कौशल देता है। जब ये दोनों ग्रह कुंडली में एक साथ आते हैं, तो वे बुधादित्य योग बनाते हैं, यह योग किसी के कॅरियर, बिजनेस और निजी जीवन में सक्सेस दिलाने वाला साबित हो सकता है।
यहां जानें 7 जून से किन राशियों के लोगों की चमक जाएगी किस्मत
वृष राशि : वृषभ राशि के लोगों के लिए बुधादित्य राजयोग सौभाग्य देने वाला रहेगा। दरअसल यह योग इनकी कुंडली के पहले यानी लग्न भाव में बन रहा है। इस योग के इस भाव में बनने स आपका प्रदर्शन लगातार निखरेगा। कॉन्फिडेंस बढ़ेगा। आपकी पर्सनालिटी में लगातार निखार आएगा। यह योग आपकी कुंडली के सातवें भाव को भी प्रभावित कर रहा है, इसलिए पार्टनर के साथ आपके संबंध मधुर बनेंगे। पारिवारिक सुख में इजाफा होगा। वहीं जो लोग अब तक कुंवारे हैं और विवाह के इंतजार में हैं, तो उन्हें खुश खबरी मिल सकती है।
सिंह राशि : बुधादित्य राजयोग बनने से सिंह राशि वाले लोगों को न केवल बिजनेस में बल्कि कॅरियर में भी शानदार लाभ मिलेगा। 7 जून से 15 जून तक का समय आपके लिए बेहद पॉजिटिव रहने वाला है। बिजनेस करने वालों को सक्सेस मिलेगी। नौकरी करने वालों को कलिग्स का साथ मिलेगा। नौकरी तलाश रहे लोगों को शानदार अवसर मिलेंगे। कॅरियर को लेकर भी विकास के नए मौके मिलेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों को भी इस योग के दौरान लाभ ही मिलेगा।
कर्क राशि : बुधादित्य राजयोग कर्क राशि वाले लोगों के लिए न केवल फाइनेंशियली बल्कि रिलेशन्स को लेकर भी शानदार बनाएगा। दरअसल यह राजयोग आपकी राशि से आय के भाव में बन रहा है। इसलिए इस योग के दौरान आपकी आय सुधरेगी। आय के नए स्रोत बन सकते हैं। पिछले निवेशों से आपको लाभ मिल सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ आपके रिलेशन बेहद मधुर हो सकते हैं। इस योग के दौरान आप धार्मिक या मांगलिक कार्यों में भी भाग लेंगे।
Disclaimer : इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी। पहाड़ी खेती, (paharikheti.com) इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा।
About The Author
