नव बहार चौक से दीपक प्रोजेक्ट मेस मार्ग एक माह के लिए ट्रायल बेसिस पर होगा वन वे – जिला दण्डाधिकारी…..

IMG_20230603_193239
Spread the love

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार (03, जून)जिला दंडाधिकारी शिमला आदित्य नेगी ने आज यहाँ आदेश जारी करते हुए बताया कि नव बहार चौक से मुख्य मार्ग संजौली वाया बागवानी विभाग निदेशालय और दीपक प्रोजेक्ट मेस मार्ग से मुख्य मार्ग संजौली पर यातायात नियंत्रण की आवश्यकता को देखते हुए इसे ट्रायल बेसिस पर एक माह के लिए वन वे घोषित किया गया है।

आदेशानुसार नव बहार चौक से दीपक प्रोजेक्ट मेस की ओर प्रातः 8 से 10 बजे तक वन वे रहेगा और सायं 4:45 से 6:30 बजे तक दीपक प्रोजेक्ट मेस से नव बहार चौक की ओर वन वे रहेगा।
उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को इस व्यवस्था से आपत्ति है तो वह 30 दिन के भीतर अपनी आपत्ति जिला दंडाधिकारी कार्यालय में लिखित रूप में दर्ज करवा सकता है।

About The Author

You may have missed