शराब पीकर गाड़ी चलाना 35 चालकों को पड़ा महंगा, कोर्ट ने जुर्माने के साथ सुनाई ये सजा,पढ़ें पूरी खबर..

IMG_20230608_114458
Spread the love

शराब पीकर गाड़ी चलना पड़ा महंगा, 35 चालकों ने कोर्ट के लॉकअप में काटी एक दिन की सजा, कोर्ट ने लाखों रुपये का जुर्माना भी लगाया, पढ़ें पूरी खबर..

चंबा: पहाड़ी खेती, समाचार (08, जून)

हिमाचल प्रदेश के चंबा में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाले 35 वाहन चालकों को कोर्ट के लॉकअप रूम में रहकर एक दिन की सजा काटनी पड़ी। अदालत ने इन चालकों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे, क्योंकि ये चालक अदालत से समन जारी होने के बावजूद पेशी पर नहीं आ रहे थे। गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने इन चालकों को पकड़कर अदालत में पेश किया।

अदालत में न्यायिक दंडाधिकारी कर्म प्रताप सिंह ठाकुर ने इन वाहन चालकों को एक दिन कोर्ट के लॉकअप रूप में रहने की सजा सुनाई। यह सजा सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक की हुई।

इसके साथ ही 6, 22, 500 रुपये जुर्माना भी लगाया। सुनवाई के दौरान 47 मामलों का निपटान होना था, लेकिन गैर जमानती वारंट जारी होने के उपरांत 35 लोग अदालत में पहुंचे, जबकि शेष अन्य चालकों के खिलाफ दोबारा गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं।

About The Author

You may have missed