हिमाचल में हत्याकांड पर बवाल! भीड़ ने फूंका आरोपियों का घर, जानें क्या है पूरा मामला…..

चंबा/शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार (16, जून) चंबा ज़िला के सलूणी में हुए बर्बरतापूर्ण हत्याकांड के बाद स्थानीय लोगों के सब्र का बांध टूट गया और गुस्साए लोगों की भारी भीड़ ने हत्याकांड के आरोपी के घर को फूंक डाला। गुस्साई भीड़ ने थाने में घुसने की कोशिश की।
बताते चलें कि भीड़ के हंगामे की ये खबर हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की है। जहां युवक की हत्या के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है और सैकड़ों लोगों की भीड़ ने किहार थाने में घुसने की और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। बता दें कि ये मामला डलहौजी विधानसभा की भांदल पंचायत का है। जहां युवक की हत्या के बाद उसके शरीर के टुकड़े कर दिए गए। टुकड़े बोरे से बरामद हुए। आरोप है कि लड़के को एक मुस्लिम लड़की से प्यार था और इसी की सजा उसको दी गई। जिसके बाद लोगों लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की मांग करते हुए भीड़ ने उनके घर में आग लगा दी।
घटना के बाद जिला प्रशासन ने आगामी 60 दिनों के लिए क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है। जिला दंडाधिकारी व उपायुक्त अपूर्व देवगन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इस मामले में अभी तक तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
जिनमें, मुसाफिर, फरीदा और शबीर शामिल हैं। इसके अलावा 4 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। इनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। वहीं भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चंबा जिला के किहार में हुई बर्बरतापूर्ण हत्या की एनआईए से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में पकड़े गए आरोपी पहले से ही कई असामाजिक गतिविधियों में शामिल थे। ऐसे में इनके आतंकियों से संपर्क होने की आशंका है क्योंकि इनके खातों में संदिग्ध लेनदेन के भी सबूत मिले हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ की वर्चुअल बैठक कर हिमाचल में कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया।
हत्या के बाद सलूणी इलाके में तनाव
आरोपियों को फांसी की मांग करते हुए लोगों ने किहार थाने में घुसने का प्रयास किया। फिर पुलिस ने बड़ी मश्किल से भीड़ को रोका। लोगों के हंगामे के बाद एसपी और उपायुक्त घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की। पुलिस ने युवक की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।सलूणी इलाके में तनाव को देखते हुए धारा 144 लागू की गई है।
मर्डर केस पर शुरू हुई सियासत
हिमाचल प्रदेश के चंबा में युवक की हत्या के बाद तनाव का माहौल है। सलूणी इलाके में धारा 144 लागू है। वहीं हत्याकांड को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। चंबा जिले के भांदल में हुई युवक की हत्या पर सियासी बयानबाजी भी हो रही है। बीजेपी ने हत्याकांड पर सवाल उठाते हुए इसकी NIA से जांच कराने की मांग की है। विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने युवक की हत्या करने वाले लोगों के आतंकियों से संबंध होने के आरोप लगाए हैं।
सीएम सुक्खू का पलटवार
हत्याकांड पर जयराम ठाकुर ने मुस्लिम आरोपियों की संपत्ति पर सवाल उठाया और उन्हें राजनीतिक संरक्षण मिलने का दावा किया। जयराम ठाकुर ने हिमाचल चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद सीएम सुखविंदर सुक्खू से 99% हिंदू आबादी में जीत वाले बयान पर भी सफाई मांगी। वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अगर विपक्ष लिखकर दे कि सरकार NIA जांच को तैयार है। उन्होंने हत्याकांड पर राजनीति ना करने और लोगों से मामले को धार्मिक रंग ना देने की अपील की।
साभार: एजेंसियां , सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author
