Himachal Transfers: हिमाचल सरकार ने 14 एचपीएस अधिकारियों के किए तबादले, जानिए किसे कहां दी गई तैनाती…..
शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार (18, जून )राज्य सरकार ने तबादला आदेशों के संबंध में मुख्य सचिव की तरफ से शनिवार को अधिसूचना जारी करते हुए 14 एचपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इनमें 1 एसपी, 6 एएसपी और 7 डीएसपी शामिल हैं। सरकार ने एसपी सीआईडी सिक्योरिटी भाग मल को अब एसपी कम्युनिकेशन एंड टैक्नीकल सर्विसिज शिमला लगाया है।
इसी प्रकार एएसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा कुलभूषण वर्मा को एएसपी विजिलैंस मंडी, एएसपी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन शिमला भूपेंद्र सिंह नेगी को एएसपी सीआईडी सिक्योरिटी शिमला लगाया है। एएसपी सिक्स्थ आईआरबी धौलाकुआं बद्री सिंह को एएसपी विजिलैंस कांगड़ा, एएसपी सैकेंड आईआरबी सकोह शिवराम चौधरी को एएसपी बिलासपुर, एएसपी विजिलैंस मंडी राज कुमार को एएसपी फिफ्थ आईआरबी बस्सी, एएसपी बिलासपुर राजिंद्र कुमार को एएसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा लगाया है।
7 डीएसपी बदले गए
सरकार ने डीएसपी लीव रिजर्व कांगड़ा रामप्रसाद जसवाल को एसडीपीओ ज्वाली, डीएसपी लीगल एजैंसी/रोड सेफ्टी सैल निदेशालय ट्रांसपोर्ट अमर सिंह को डीएसपी थर्ड आईआरबी पंडोह, डीएसपी प्रथम हिमाचल प्रदेश सशस्त्र पुलिस वाहिनी जुन्गा जतिंद्र कुमार को डीएसपी मुख्यालय जिला चम्बा, डीएसपी प्रथम हिमाचल प्रदेश सशस्त्र पुलिस वाहिनी जुन्गा दुष्यंत सरपाल को डीएसपी लीगल एजैंसी/रोड सेफ्टी सैल निदेशालय ट्रांसपोर्ट, एसडीपीओ ज्वाली मनोज कुमार को डीएसपी सैकेंड आईआरबी सकोह, डीएसपी थर्ड आईआरबी पंडोह लोकेंद्र सिंह को एसडीपीओ पालमपुर और डीएसपी फोर्थ आईआरबी जंगलबैरी चमन लाल को डीएसपी एसडीआरएफ मंडी लगाया गया है। तबादला आदेशों के संबंध में मुख्य सचिव की तरफ से शनिवार को अधिसूचना जारी की गई है। इसके साथ ही बीते दिनों एचपीएस अधिकारी भूपिंद्र सिंह के जारी तबादला आदेशों को रद्द कर दिया गया है।
4 इंस्पैक्टर पदोन्नत ,भारद्वाज होंगे एसपी राज्य मानवाधिकार आयोग
प्रदेश सरकार ने तैनाती का इंतजार कर रहे एचपीएस अधिकारी संदीप कुमार भारद्वाज को एसपी राज्य मानवाधिकार आयोग लगाया है। इसके साथ ही 4 इंस्पैक्टरों भरत भूषण, निशा कुमारी, संजीव कुमार गौतम और रंजन कुमार को पदोन्नत किया गया है।
2 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार
सरकार ने 2 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इसके तहत विकास अधिकारी साधना चौहान को डिप्टी डायरैक्टर-कम-प्रोजैक्ट ऑफिसर डीआरडीए शिमला और रजनीश कौंडल को बीडीओ टुटू का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। बीडीओ टुटू निशांत शर्मा के अवकाश की अवधि तक यह अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इसके साथ ही सरकार ने एसी टू डीसी कुल्लू लीव रिजर्व दीप्ति मंढोत्रा को भूतपूर्व सैनिक निगम हमीरपुर के सचिव पद का कार्यभार सौंपा है।
साभार: एजेंसियां , सोशल मीडिया नेटवर्क।