दुःखद हादसा : चौपाल से चौकिया बाहलधार जा रही HRTC की बस दुर्घटनाग्रस्त, पढ़ें पूरी खबर…..

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार (24, जून )चौपाल से चौकिया बाहलधार जा रही HRTC की बस दुर्घटनाग्रस्त, बस में सिर्फ कंडक्टर और ड्राइवर थे । प्राप्त जानकारी अनुसार दोनों सुरक्षित है ।

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आये दिन सड़क हादसों के मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला शिमला से है, जहां चौपाल में एक एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर पलट गई, जिसमें सवार 2 लोगों को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार चौपाल से 8 किलोमीटर दूर दता मोड़ के पास एक एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें सवार बस ड्राइवर और कंडक्टर को हल्की चोटे आई है। यह बस चौपाल से 8 किलोमीटर दूर बमराड लोकल रुट पर जा रही थी। तभी यह हादसा हुआ है, गनीमत रही कि बस में ड्राइवर और कंडक्टर के अलावा कोई सवार नहीं था। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। गौरतलब है कि बमराड लोकल रूट से इस बस में काफी सारे कर्मचारी और स्कुली बच्चे आते हैं, लेकिन आज बस में ये लोग सवार नहीं थे। जिससे कोई अनहोनी नहीं हुई है।
About The Author
