शिमला जिला में 3 सेकंड में धराशायी हुआ 3 मंजिला मकान, मकान गिरने का लाइव वीडियो आया सामने, देखें पूरी खबर..
शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार (21, जुलाई )हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से भारी नुकसान हो रहा। वहीं, शिमला जिले के ननखड़ी क्षेत्र में भी नुकसान थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां पहले दो घर यहां पर पूरी तरह से गिर कर नष्ट हो चुके हैं। वहीं फिर से बीते रोज को 1 बजे के करीब यहां पर एक और घर गिर कर नष्ट हुआ है।
हिमाचल प्रदेश के शिमला की तहसील ननखड़ी की बड़ोग पंचायत के पुनन गांव में एक तीन मंजिला मकान परिवार की आंखों के सामने ढह गया। बताते हैं कि प्रशासन की मुस्तैदी के चलते मकान गिरने के खतरे को भांपते हुए दो दिन पूर्व ही घर को खाली करवा दिया था, मकान गिरने का लाइव वीडियो सामने आया है।
तीन मंजिला घर में कई कमरे थे। बताया जा रहा है कि कई दिनों से मकान के आसपास पानी बहुत अधिक बह रहा था जिस कारण मकान खतरे में आ गया था और इसके गिरने का अनुमान जताया जा रहा था।
इसके बाद मालिक मकान ने समय रहते मकान को खाली कर दिया और अपने परिवार व घर के सामान को कहीं और ले गया था, इस हादसे में मकान मालिक की करीब 50 लाख से ज्यादा के नुकसान की बात कही जा रही है।