Shimla Cloud Burst: हिमाचल में बारिश का कहर, रोहड़ू में बादल फटा, घरों में घुसा मलबा, लैला में दादा दादी समेत पोता लापता, राहत व बचाव कार्य जारी, पढ़ें पूरी खबर….

IMG_20230722_120847
Spread the love

शिमला:  पहाड़ी खेती, समाचार (22, जुलाई )रोहड़ू के लैला में बादल फटने से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। देर रात बादल फटने का मामला सामने आया इसके बाद इस गांव में चारो और तबाही ही तबाही दिख रही है। पुलिस व प्रशासन ने स्थानीय लोगों के साथ जे सी बी की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है ।

यहां पर बादल फटने से लोगों को लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है। बादल फटने के बाद कई वहां मंदिर में दब गए हैं और कई बुरी तरह से फंस गए। घरों में भी मलबा घुस गया है। 3 से ज्यादा लोगों के दबे होने की भी आशंका है। जानमाल के नुकसान का आंकलन प्रशासन की जांच रिपोर्ट के बाद पता चल पाएगा।

जानकारी के मुताबिक जगोटी गाँव निवासी रोशन लाल व उनकी धर्म पत्नी भागा देवी लैला में ढाबा चलाते थे। बीती रात उनका पोता कार्तिक भी उनके साथ लैला में ही था। बीती रात लैला खड्ड में आए भारी फ्लड मे ढाबा बह गया। जिसके बाद तीनों लापता है।

About The Author

You may have missed