Video: उफनती नदी में फंसी हरिद्वार जा रही बस, JCB से रेस्क्यू कर यात्रियों को निकाला गया, पढ़ें पूरी खबर…..

बिजनौर: पहाड़ी खेती, समाचार (22, जुलाई ) हिमाचल से लेकर उत्तराखंड तक इस समय पहाड़ों पर हो रही भयंकर बारिश से मैदानी इलाकों में नदियों का जलस्तर अब और भी बढ़ गया है। इसी बीच आज शनिवार को हरिद्वार के लालढांग में कोटा वाली नदी ऊफान पर आ गई है।
वहीं इस दौरान उत्तर प्रदेश परिवहन की सवारियों से भरी बस नदी के बीच फंस गई है। क्रेन की मदद से बस को नदी में ही यथावत रोका गया। बस में करीब 40 सवारी मौजूद थीं। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
यह पूरा मामला बिजनौर के थाना मंडावली के कोटावाली नदी का हैं। जहां पर रोडवेज बस के फसने से तीन दर्जन से ज्यादा यात्री पानी मे फंस गए थे , जिसके बाद चारों तरफ चीखपुकार मच गई। बस को पलटने से रोकने के लिए इसे यथावत रोका गया और रेस्क्यू किया गया ।
फिलहाल बिजनौर प्रशासन ने जेसीबी मशीन से रेस्क्यू कर सभी लोगो को बचा लिया है। बस में करीब 30 यात्री मौजूद थे। पुल के ऊपर क्रेन लगाकर बस का रेस्क्यू किया गया। हालांकि पानी के तेज बहाव चलते प्रशासन को बचाव कार्य में काफी दिक्कत आई थी।
गौरतलब है कि, हरिद्वार में सुबह से ही वर्षा हो रही है। सुबह कुछ देर को तेज वर्षा हुई उसके बाद धीमी परंतु लगातार वर्षा हो रही है। इसके चलते स्थानीय लोग जल भराव की आशंका से डरे हुए हैं।
साभार: एजेंसियां, नवभारत, ट्वीटर, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author
