रोजगार मेला: हिमाचल के नगरोटा बगवां में रोजगार मेला, 54 कंपनियां 4,134 पदों के लिए करेगी भर्ती, पढ़ें पूरी खबर….
नगरोटा बगवां (कांगड़ा): पहाड़ी खेती, समाचार (24, जुलाई )प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए 25 से 27 जुलाई तक रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। श्रम एवं रोजगार विभाग की ओर से ओबीसी भवन नजदीक राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां कांगड़ा में मेला आयोजित किया जाएगा।
इसमें निजी क्षेत्र की कंपनियों की ओर से आठवीं, दसवीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, बी. फार्मा, एम. फार्मा, स्टाफ नर्स, आईटीआई पास इलेक्ट्रॉनिक्स डिप्लोमा होल्डर आवेदकों को नौकरियां प्रदान की जाएंगी। चयनित युवाओं को सरकार की ओर से निर्धारित न्यूनतम वेतन से लेकर अधिकतम 35,000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसमें 18 से 45 वर्ष की आयु के युवा शामिल हो सकते हैं। रोजगार मेले में अभी तक 54 कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। ये कंपनियां लगभग 4,134 पदों के लिए बेरोजगार युवाओं की भर्ती करेंगी।
ये दस्तावेज साथ लाने होंगे
मूल शैक्षणिक प्रमाण-पत्र और आधार कार्ड की प्रतियां, तीन पासपोर्ट साइज फोटो, हिमाचली प्रमाण पत्र, रिज्यूमे, कैटेगरी प्रमाण पत्र, रोजगार रजिस्ट्रेशन कार्ड साथ लाना होगा। अधिक जानकारी के लिए युवा जिला रोजगार कार्यालय धर्मशाला के दूरभाष नंबर 01892-224892 और जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू के दूरभाष नंबर 01902-222522 पर संपर्क कर सकते हैं। जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू मनोरमा देवी ने बताया कि मेले में भाग लेने वाले युवाओं को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।
पूरे प्रदेश से मेले में भाग ले सकते हैं युवा : अधिकारी
कांगड़ा, मंडी और चंबा जिला रोजगार कार्यालय के अधिकारियों विप्लव ठाकुर, स्नेहा राणा और तनु कुमारी ने बताया कि मेले में पूरे प्रदेश से युवा भाग ले सकते हैं। 25 जुलाई को ऑफलाइन माध्यम से युवाओं की भर्ती होगी। 26 को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से भर्ती होगी। जबकि 27 जुलाई को केवल ऑनलाइन माध्यम से भर्ती होगी। ऑनलाइन माध्यम में कंपनी की ओर से साक्षात्कार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लिया जाएगा। ऑनलाइन उन कंपनियों की ओर से साक्षात्कार लिए जाएंगे जो किसी कारणवश यहां नहीं पहुंच पाईं।
साभार: एजेंसियां, अमर उजाला, सोशल मीडिया नेटवर्क।