शिमला में ट्राले की चपेट में आई 4 गाड़ियां, महिला समेत 2 की मौत, पढ़ें पूरी खबर…..

IMG_20230809_112303
Spread the love

छैला (शिमला): पहाड़ी खेती, समाचार (08, अगस्त)शिमला जिले के छैला में शाम के वक्त सेब से लदे एक ट्राले की चपेट में चार गाड़ियां आ गई। इस हादसे में कार सवार एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। इनके शव ठियोग अस्पताल ले जाए गए हैं।

बताया जा रहा है नारकंडा से ट्राला सेब लेकर राजगढ़-सोलन होते हुए हिमाचल से बाहर की मंडी को जा रहा था। मगर, चालक गलती से छैला कैंची से सैंज-राजगढ़ के बजाय छैला बाजार की और चला गया और वह छैला बाजार पहुंचने से पहले ही यह हादसा हो गया और बेकाबू ट्राला सड़क पर पलट गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार ट्राले की चपेट में कुल चार गाड़ियां आई। तीन गाड़ियों को ट्राले की टक्कर से काफी नुकसान हुआ है, जबकि चौथी गाड़ी नंबर HP-30-0661 इसके नीचे दब गई। इसे जेसीबी और एलएनटी की मदद से ट्राले के नीचे से निकाला गया और इससे दो लोगों के शव बरामद किए गए। यह हादसा लाईव रिकॉर्ड हुआ है।

पुलिस की अब तक जांच के अनुसार यह हादसा ट्राले की ब्रेक फेल होने से हुआ है। घटना स्थल पर कई सेब व्यापारी भी मीडिया कर्मियों से बात कर रहे थे और पुलिस जवान भी मौके पर तैनात थे। इस दौरान ट्राला गाड़ियों को रोंदते हुए आगे बढ़ता हुआ सड़क पर पलट जाता है।

About The Author

You may have missed