दुःखद: चंबा में दर्दनाक हादसा, 6 पुलिसकर्मियों सहित 7 लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी, पढ़ें पूरी खबर….

IMG_20230811_131019
Spread the love

चंबा: पहाड़ी खेती, समाचार (11, अगस्त)हिमाचल प्रदेश के चंबा में दर्दनाक हादसा हो गया है। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिसकर्मियों की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 6 पुलिसकर्मियों सहित 7 लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब उनकी गाड़ी तीसा बैरागढ़ मार्ग पर तरवाई पुल के पास पहुंची। हादसे के वक्त गाड़ी में 11 लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और जन प्रतिनिधि मौके की ओर रवाना हो गए हैं।

इस हादसे को लेकर कैबिनेट मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दुख जताया है। उन्होंने कहा, ‘जिला चंबा के तीसा में हुए पुलिस दल के वाहन दुर्घटना में  6 पुलिस कर्मियों की दुःखद मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ, जबकि 5 के घायल होने की सूचना मिली है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्री चरणों में स्थान दें। इस घटना में घायल हुए अन्य पुलिसकर्मियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की  हम कामना करते हैं।

साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed