दुःखद घटना: लद्दाख में खाई में गिरी भारतीय सेना की गाड़ी, 9 जवानों की मौत, 1 घायल, पढ़ें पूरी खबर…

IMG_20230819_214802
Spread the love

लेह: पहाड़ी खेती, समाचार (19, अगस्त) केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख में शनिवार शाम भारतीय सेना का एक वाहन हादसे का शिकार हो गया। राजधानी लेह के पास मौजूद क्यारी गांव में सेना का वाहन खाई में गिर गया।अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में सेना के नौ जवानों की मौत हो गई है।

सेना ने इस बात की पुष्टि की है कि लेह में हुए इस हादसे में नौ जवानों की मौत हो गई, जबकि एक सैनिक घायल हुआ है। मरने वाले सैनिकों में आठ जवान और एक जेसीओ (जूनियर कमीशन अफसर) शामिल हैं।

प्राप्त जानकारी अनुसार न्यूज एजेंसी से बातचीत में अधिकारियों ने बताया कि क्यारी गांव से सात किमी पहले सेना की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई और खाई में गिर गई। इस हादसे में आठ जवानों और एक जेसीओ की मौत हुई है। हादसे में एक जवान घायल भी हुआ है, जिसे इलाज के लिए ट्रांसफर कर दिया गया है। सेना का ये गश्ती दल कारू से क्यारी की तरफ जा रहा था, तभी ये हादसे का शिकार हो गया। अधिकारियों ने बताया है कि फिलहाल घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि भारतीय सेना के दस्ते में तीन वाहन शामिल थे। इसमें से सेना का ट्रक हादसे का शिकार हुआ है। इस दस्ते में तीन अफसर, दो जेसीओ और 34 जवान शामिल थे। तीन गाड़ियों के इस दस्ते में एक जिप्सी, एक ट्रक और एक एंबुलेंस थी। लद्दाख के जिस इलाके में ये हादसा हुआ है, वो सुदूर इलाका है। ये गांव भारत-चीन सीमा पर बने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से सटा हुआ है। इस इलाके में ढेरों खाई हैं।

साभार: एजेंसियां, ANI ट्वीटर, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed