मंडी जिला के करसोग में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सूमो गाड़ी, 5 लोगों की मौत, पढ़ें पूरी खबर…..

IMG_20231103_153103
Spread the love

अलसिंडी(मंडी): पहाड़ी खेती, समाचार ( 03, नवम्बर ) हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक और बड़ा हादसा हुआ है यहां पर मंडी जिले के करसोग के अलसिंडी में एक टाटा सूमो हादसे का शिकार हुई है। हादसे में चार महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई है। छह अन्य सवार घायल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंडी और शिमला मार्ग पर यह हादसा पेश आया है। शुक्रवार साढ़े 11 बजे के करीब यह दुर्घटना हुई है। बताया जा रहा है कि महिला मंडल की सदस्य सूमों में सवार होकर जा रही थी। इस दौरान अलसिंडी में एक मोड़ से गाड़ी नीचे खाई में होते हुए नाले में पहुंच गई।

हादसे में चार महिलाओं और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोगों को सुन्नी अस्पताल भेजे गया है। सुन्नी मंडी के ब़ॉर्डर पर स्थित है और यह इलाका शिमला में आता है। सुन्नी से करीब 15 किमी दूर यह हादसा हुआ है। फिलहाल पता चला है कि गाड़ी सवार महिलाएं कृषि विभाग के शिविर में जा रही थीं। सभी गांव जस्सल की रहने वाली हैं।

72 घंटे में दूसरा बड़ा हादसा

गौरतलब है कि मंडी जिले में 72 घंटे में यह दूसरा बड़ा हादसा हुआ है। इससे पहले करवाचौथ के दिन बुधवार को मंडी के कोटली के पास बड़ा हादसा हुआ था। यहां पर शादी से लौट रहे लोगों की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई थी। हादसे में तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई थी। बता दें कि तीन दिन में हिमाचल में 12 लोगों की हादसों में मौत हुई है।बिलासपुर में भी करवाचौथ पर दो लोगों की मौत कार हादसे में हुई थी।

साभार: एजेंसियां, News 18, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed