धर्मशाला में हिमालय और आपदा प्रबंधन में भू-गतिकी के महत्वपूर्ण विषयों पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित, पढ़ें पूरी खबर…..
धर्मशाला: पहाड़ी खेती, समाचार ( 08, नवम्बर ) हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला में हिमालय और आपदा प्रबंधन में भू-गतिकी के महत्वपूर्ण विषयों पर एक उत्कृष्ट राष्ट्रीय कार्यशाला का सफ़ल आयोजन किया गया।
तीन दिनों तक चली कार्यशाला, जिसमें विश्वभर से आए उत्कृष्ट वैज्ञानिकों ने भू गतिकी के महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की । समापन समारोह का आयोजन 8 नवंबर, 2023 को किया गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति पदमश्री डॉ. एच एस बेदी, और विशिष्ट अतिथि पद्मश्री डॉ. एच के गुप्ता, मुख्य संरक्षक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल, और कार्यशाला के संयोजक प्रो. ए के महाजन उपस्थित रहे।
कार्यशाला के तीसरे दिन विभिन्न विषयों पर विशिष्ट वैज्ञानिकों द्वारा व्याख्यान दिया गया और युवा शोधार्थियों ने अपने शोधपत्र प्रस्तुत किए। इसके साथ ही, अथितियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के डॉ. अंकित टंडन ने तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की, जबकि डॉ. एस एस रंधावा ने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तरफ से कार्यशाला की प्रशंसा करते हुए उसके महत्वपूर्ण योगदान का उल्लेख किया।
कार्यशाला के दौरान ई-पोस्टर प्रतियोगिता के परिणाम भी घोषित किए गए, जिसमें प्रथम स्थान पर आईआईटी, मंडी के वरुण शर्मा एवम जीएसआई के शोधार्थी वरुण मांधोत्रा रहे, द्वितीय स्थान पर नागालैंड यूनिवर्सिटी की तेजा वीनू मेर, एवम तृतीय स्थान पर आईआईटी मंडी की मंजू सती रही। समापन समारोह में सभी उत्कृष्ट शोधार्थियों को सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर कुलपति ने कहा कि हम इस अवसर पर संस्थानों और वैज्ञानिक समुदाय को धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने इस कार्यशाला को सफल बनाने में योगदान दिया और नवाचारों को सम्मानित किया। हम आशा करते हैं कि इसके परिणामस्वरूप हम भविष्य में भी इसी तरह के वैज्ञानिक समारोहों को और भी समृद्धि दे पाएंगे।
साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।