शिमला की बेटी प्रेरणा गुप्ता भारतीय वायु सेना में बनी फ्लाइंग ऑफिसर….

1597304385177_WhatsApp Image 2020-08-11 at 3.16.23 PM
Spread the love

शिमलाः ( पहाड़ी खेती, समाचार ) शिमला की बेटी प्रेरणा गुप्ता का चयन भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर हुआ है। प्रेरणा गुप्ता ने फरवरी 2020 में देहरादून से फ्लाइंग ऑफिसर के लिए जरूरी एसएसबी और एएफसीएटी यानी एफ कैट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी जिसके आधार पर प्रेरणा का चयन इस पद के लिए हुआ है। प्रेरणा गुप्ता अब एयर फोर्स के  हैदराबाद  ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण हासिल करेगी।

प्रेरणा गुप्ता ने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा शिमला के लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल से हासिल की है, उसके बाद आगे की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक और अन्ना मलाई विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। उनके पिता जितेन्द्र गुप्ता राज्य सरकार के राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और उनकी माता कमलेश गुप्ता रीजनल ईपीएफ कार्यालय शिमला में कार्यरत हैं। प्रेरणा गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, समर्पण अपने माता-पिता, शिक्षकों, दोस्तों और अपने भाई समृद्ध गुप्ता को दिया हैं, जो हमेशा उनके साथ खड़े रहे।

About The Author

You may have missed