राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू हुआ हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र, पढ़ें पूरी खबर…..

Spread the love

56 हजार करोड़ रुपये का पेश हो सकता है बजट

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार ( 14, फरवरी )हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज बुधवार को 11:00 बजे राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल के अभिभाषण से शुरू हुआ।

अभी राज्यपाल सरकार की उपलब्धियों पर अभिभाषण दे रहे हैं। इसके बाद शोकोद्गार प्रस्ताव रखे जाने हैं। इसमें पूर्व विधानसभा सदस्य और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी सिम्मी अग्निहोत्री के देहांत पर शोकोद्गार होगा। दूसरे दिन सत्र की शुरुआत 11 बजे प्रश्नकाल से होगी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू 17 फरवरी को बजट पेश करेंगे। दूसरे दिन हंगामे के आसार हैं।

56 हजार करोड़ रुपये का पेश हो सकता है बजट

सीएम इस बार करीब 56 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश कर सकते हैं। पिछली बार की तरह ही यह बजट ग्रीन बजट हो सकता है। सरकार का सोलर एनर्जी पर विशेष ध्यान हो सकता है।

किसानों पर बजट का खास फोकस रहने के आसार हैं। कर्मचारी, महिला, युवाओं, बुजुर्गों, बेसहारा लोगों आदि से जुड़ी योजनाओं को भी बजट में विशेष स्थान मिल सकता है।

You may have missed