शिमला में मॉल रोड़ पुलिस कंट्रोल रूम के सामने मर्डर, बेकरी में घुसकर तेजधार हथियार से युवक पर हमला, खूनी मौके से फरार, पढ़ें पूरी खबर….

full10958
Spread the love

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मॉल रोड पर पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक रेस्तरां में घुसकर युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला रविवार देर रात का है। जब रात को करीब दो बजे एक अज्ञात शख्स रेस्तरां के अंदर घुसा और मनीष नामक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल अवस्था में उसे आईजीएमसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उस मृत घोषित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर..

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार ( 26, फरवरी )शिमला के मॉल रोड पर पुलिस कंट्रोल रूम के सामने एक युवक का तेजधार हथियार (गंडासा) से मर्डर किया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने आधी रात वेक एंड बेक बेकरी में घुसकर युवक का मर्डर किया। इसके बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने हत्या के आरोपी की पहचान कर ली है, जिसकी जल्द गिरफ्तारी होगी।

मृतक की पहचान चौपाल की कुपवी निवासी 21 वर्षीय मनीष के तौर पर हुई है, जो बेकरी में काम करता था। बताया जा रहा है कि आरोपी रात डेढ़ बजे हथियार लेकर वेक एंड वेक बेकरी में घुसा और यहां काम करने वाले मनीष पर जानलेवा हमला किया, जिससे युवक को गंभीर चोटे आईं। इसके बाद मनीष खुद लहू-लुहान हालत में उस हथियार को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम की ओर भागा, जिससे उस पर जानलेवा हमला किया गया।

गंडासे से मृतक ने तोड़ा कंट्रोल रूम का शीशा

पुलिस के अनुसार, मनीष ने गंडासे से पुलिस कंट्रोल रूम के ऑफिसर रूम का शीशा तोड़ा और पुलिस को हादसे की जानकारी दी। कुछ ही देर में वह मौके पर अचेत होकर सड़क पर गिर गया। पुलिस ने घायल अवस्था में उसे कम्बल में लपेट कर IGMC शिमला पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।

मॉल रोड पर नौकरी करता है आरोपी: SHO

एसएचओ सदर थाना धर्म सेन नेगी ने बताया कि रात 1:30 बजे युवक की हत्या की गई। आरोपी की पहचान कर दी गई है। जल्द उसे गिरफ्तार कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपी भी मॉल रोड पर वेक एंड वेकरी के साथ जीरो एक दुकान पर ही नौकरी करता है।

कानून व्यवस्था पर सवाल

शिमला का सबसे सुरक्षित इलाका माने जाने वाले मॉल रोड पर मर्डर ने कई सवाल खड़े किए है। दरअसल, यह हत्या मॉल रोड़ स्थित पुलिस कंट्रोल से लगभग 50 मीटर की दूरी पर हुई है। यहां से लगभग 150 मीटर दूर DC व SP ऑफिस है। ऐसे में शहर के बीचोबीच हत्या की वारदात कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रही है।

About The Author

You may have missed