भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया, पढ़ें पूरी खबर….
शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार ( 04, मार्च )
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (भा.कृ.अनु.प.) क्षेत्रीय केंद्र, शिमला के बागवानी फार्म ढांड़ा पर “अम्बूजा सीमेंट फांउडेशन, दाड़लाघाट, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश” के सौजन्य से किसानों के लिये एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण “Training and Pruning on Temperate Fruit Crops ” का आयोजन किया गया ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ. क्ल्लोल कुमार प्रमाणिक (Training Director) द्दारा किया गया। इस मौके पर अम्बूजा सीमेंट फांउडेशन के प्रदीप कुमार, प्रधान रमेश ठाकुर, डॉ. डी पी वालिया, डॉ. मधु पटियाल, डॉ.संतोष वाटपाडे, वैज्ञानिक एवं डॉ. जितेंद्र कुमार तथा बलदेव सिंह, स्वरूप लाल, दीपक नेगी, तिलक राज तकनीकी सहायक, भा.कृ.अ.सं., शिमला मौजूद रहे।
डॉ. क्ल्लोल कुमार प्रमाणिक ने उपस्थित अतिथियों तथा किसान/बागवान भाई-बहिनों का इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु स्वागत किया। डॉ. प्रमाणिक ने इस केंद्र पर शीतोषण फलों पर चल रहे शोध कार्यों तथा Training and Pruning के बारे में किसान/बागवान भाई-बहिनों को जानकारी दी ।इसके अतिरिक्त वैज्ञानिक तरीके से नर्सरी प्रबंधन करके आय बढाने के लिये सुझाव दिया । साथ ही इस संस्थान से भविष्य में जुड़कर प्रशिक्षन लेने एवं लाभ उठाने की बात भी कही।
डॉ. संतोष वाटपाडे ने बागवानों को फलदार पौधों में पाई जाने वाली बिमारियों के बारे में जानकारी दी तथा उनके निवारण के तरीकों से अवगत करवाया। वहीं डॉ. जितेंद्र कुमार ने बागवानों को बागवानी में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों के बारे में जानकारी दी । इस कार्यशाला में 30 से अधिक बागवान भाई-बहिनों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में डॉ. जितेंद्र कुमार ने सभी का धन्यावाद किया।