शिमला: अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर राधे गिरोह के 3 और गुर्गे गिरफ्तार, सालों से गिरोह बेच रहा था चिट्टा पुलिस अब तक सरगना समेत 16 लोगों को कर चुकी है गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर…..
शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार ( 09, नवम्बर ) शिमला पुलिस ने अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर राधे गिरोह के 3 और गुर्गे गिरफ्तार किए। पुलिस का विशेष जांच दल अभी तक इस मामले में सरगना समेत 16 लोगों को गिरफ्तार कर चुका है।
पुलिस के मुताबिक आने वाले समय में इस मामले में कई और गिरफ्तारियां होंगी। गिरफ्तार आरोपियों में दीक्षित भारद्वाज निवासी कुमारसैन, सुशील कुमार निवासी नित्थर कुल्लू और निशांत निवासी कुमारसैन शामिल हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह बाहरी राज्यों से चिट्टे की तस्करी करके कुमारसैन समेत कुल्लू के क्षेत्र में भी सप्लाई करता था। मामला उस समय सामने आया जब पुलिस ने संदीप कुमार को 47.74 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब मामले की गहनता से जांच की तो पता चला कि यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है। इसके बाद पुलिस ने जांच में मिले तथ्यों के आधार पर दलीप कुमार उर्फ राधे को गिरफ्तार किया।
पुलिस का दावा है कि दलीप कुमार उर्फ राधे ही इस गिरोह का सरगना है और इसे पिछले कई सालों से चला रहा था। आरोपी बद्दी से पूरे नेटवर्क को चलाता था और पंजाब समेत बाहरी राज्यों से चिट्टे की तस्करी करता था। इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कि आरोपी क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को निजी कंपनियों में सुरक्षा कर्मी की नौकरी दिलवाने का झांसा देता था और इसके बाद उनकी मजबूरी का फायदा उठाते हुए नशे की तस्करी में जोड़ देता था। पुलिस के मुताबिक पिछले कई सालों में यह गिरोह करोड़ों की चिट्टा तस्करी को अंजाम दे चुका है। अब पुलिस मामले से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द इस मामले में कई और गिरफ्तारियां होंगी।
बता दें कि पुलिस इससे पहले कोटखाई, जुब्बल और रोहड़ू क्षेत्र में चिट्टा तस्करी का नेटवर्क चला रहे शाही महात्मा गिरोह, कोटखाई में सक्रिय रंजन गिरोह समेत कई अंतरराज्यीय सिंडीकेट का भंडाफोड़ कर चुकी है। इस मामले में डीएसपी रामपुर की अगुवाई में विशेष जांच दल का गठन किया है जोकि मामले की गहनता से जांच कर रही है।
” चिट्टा तस्करी का अंतरराज्यीय नेटवर्क चला रहे राधे गिरोह के तीन और सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ मिशन क्लीन चला रही है। इसके तहत नशा तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है ” –संजीव कुमार गांधी, एसपी शिमला
साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।