शिमला में भीषण अग्निकांड: 4 घरों में लगी आग, 2 मकान जलकर राख, 2 अन्य घरों को भी भारी नुकसान, पढ़ें पूरी खबर..

full1591
Spread the love

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार ( 11, नवम्बर )हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के रोहड़ू क्षेत्र में तड़के सुबह भीषण अग्निकांड हुआ। समरकोट के सेरी गांव में सुबह 4.30 बजे आग लगी। इसमें 2 घर जलकर पूरी तरह राख हो गए, जबकि आग की लपटों से 2 अन्य घरों को भी नुकसान हुआ है।

सूचना के अनुसार घटना आज सोमवार सुबह 4:30 बजे के आसपास हुई है। जब रोहड़ू के सेरी गांव देखते ही देखते आग की भयंकर चिंगारियां गांव में उठी। जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया । गांव वालों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। विभाग की टीम तुंरत मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई । दमकल विभाग व ग्रामीणों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया है। अन्यथा हादसा से सारा गांव राख सकता था।

बताया जा रहा है कैलाश शिव सरण और मोहनलाल पुत्र सोहन लाल का घर जलकर राख हो गया है । लोगो ने विभाग को घटना की सूचना दे दी गई है । इस अग्निकांड में लाखों के नुकसान का अनुमान है । फिलहाल आग लगने के कारणों पता नही लग पाया है । दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और आग के कारणों व नुकसान का आंकलन करने में जुट गई है।

About The Author

You may have missed