दुःखद: स्कूल बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो सगे भाईयों की मौत, पढ़ें पूरी खबर….

bike accident
Spread the love

ऊना: पहाड़ी खेती, समाचार ( 12, नवम्बर ); हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां लाल सिंगी गांव में मंगलवार को एक स्कूल बस ने बाइक को टक्कर मार दी।

प्राप्त जानकारी अनुसार चंडीगढ़-धर्मशाला मुख्य हाईवे पर ऊना से 2 किलोमीटर दूर लालसिंगी में एक सड़क हादसे में 2 सगे भाइयों की मौत हो गई। हादसा दोपहर बाद तब हुआ जब दोनों भाई अपने गांव कोटला खुर्द से दोपहर का भोजन करने के उपरांत बाइक पर कस्बा झलेड़ा जा रहे थे। लालसिंगी के कट से ज्यों ही यह मुख्य रोड पर आए त्यों ही स्कूल बस से टकराने के बाद सड़क पर गिर गए और लहूलुहान हो गए।दोनों को गंभीर अवस्था में क्षेत्रीय चिकित्सालय ऊना ले जाया गया लेकिन वहां पर दोनों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान धर्मपाल (60) पुत्र पिरथी चंद और ज्ञान चंद (63) पुत्र पिरथी चंद निवासी कोटला खुर्द के तौर पर हुई है। धर्मपाल पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए थे, जबकि उनके बड़े भाई ज्ञान चंद राजस्व विभाग से कानूनगो के पद से सेवानिवृत हुए थे।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed