शिमला: सब्जी से लदी पिकअप हुई हादसाग्रस्त, ड्राईवर ने कूद कर बचाई जान, पढ़ें पूरी खबर….

full1608
Spread the love

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार ( 13, नवम्बर ); हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में सब्जी से लदी गाड़ी के हादसाग्रस्त होने की खबर है। सूचना के मुताबिक, घटना आज बुधवार सुबह तड़के की बताई जा रही है। जब सब्जी से लदी एक पिकअप HP 63 C 3112 सब्जी लेकर सोलन से सराहं की तरफ जा रही थी। इस दौरान मूढाह लानी से करीब दो किलोमीटर दूर गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई। ड्राइवर ने अचानक गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क से बाहर जाकर नाले में जा गिरी।

गाड़ी में सिर्फ चालक सवार था और वह गाड़ी के सड़क से बाहर पलटते ही, गाड़ी से गिर गया। जिसके कारण उसे हल्की चोटें आई है और सड़क हादसे में कोई जानी नुकसान नही हुआ है। दुर्घटना का शिकार हुई गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है। घायल चालक की पहचान साहिल कुमार ,निवासी देवठी ,पीओ पुलवाहल, तहसील चौपाल, शिमला के रूप में हुई है। चालक सुरक्षित है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed