रामपुर के दत्तनगर में मुख्यमंत्री ने 50 हजार लीटर प्रतिदिन क्षमता वाले नवीनतम और अत्याधुनिक दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र का किया उद्घाटन, पढ़ें पूरी खबर…..

full1626
Spread the love

दत्तनगर (रामपुर बुशहर): पहाड़ी खेती, समाचार ( 15, नवम्बर );आज रामपुर के दत्तनगर में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने 50 हजार लीटर प्रतिदिन क्षमता वाले नवीनतम और अत्याधुनिक दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह संयंत्र हिमाचल में कृषि और दुग्ध उत्पादकों को नई दिशा देगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले इस संयंत्र की क्षमता 20 हजार लीटर प्रतिदिन थी, जो अब बढ़कर 70 हजार लीटर प्रतिदिन हो गई है। इस संयंत्र में अब दूध से दही, लस्सी, खोया, फ्लेवर्ड मिल्क समेत अन्य उत्पाद तैयार किए जाएंगे।

इस अवसर पर कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहे।

About The Author

You may have missed