केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री, शिवराज सिंह चौहान तथा इजराइल के कृषि एवं खाद्य सुरक्षा मंत्री, अवि दिख्तर ने आईसीएआर-आईएआरआई, पूसा, दिल्ली के कृषि परिसर का दौरा किया…..

IMG_20250408_191713
Spread the love

नई दिल्ली: पहाड़ी खेती, समाचार; केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री, शिवराज सिंह चौहान तथा इजराइल के कृषि एवं खाद्य सुरक्षा मंत्री, अवि दिख्तर ने आईसीएआर-आईएआरआई, पूसा, दिल्ली के कृषि परिसर का दौरा किया।

इस दौरान केन्द्रीय कृषि सचिव, देवेश चतुर्वेदी ने 31 दिसंबर, 1996 में इजरायल के राष्ट्रपति एज़र वीज़मैन तथा तत्कालीन केन्द्रीय कृषि मंत्री, चतुरानन मिश्रा द्वारा आईएआरआई में भारत-इजरायल परियोजना की आधारशिला रखे जाने पर प्रकाश डाला।

संयुक्त निदेशक (अनुसंधान), आईएआरआई ने कृषि में शुरू किए गए भारत-इजरायल उत्कृष्टता केन्द्र की उपलब्धि साझा की। साथ ही भारत के विभिन्न हिस्सों में किसानों तथा अधिकारियों हेतु प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण के साथ-साथ संरक्षित खेती की तकनीकों को लोकप्रिय बनाने में इस संस्थान के योगदान को रेखांकित किया।

दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल ने एक ग्रीनहाउस सेट-अप का दौरा किया, जिसे वर्ष 1998 में भारत-इजरायल की विशेषज्ञता के साथ स्थापित किया गया था। ग्रीनहाउस के अंदर सब्जी फसलों रंगीन शिमला मिर्च, टमाटर और चेरी टमाटर का प्रतिनिधियों द्वारा अवलोकन किया गया।

टमाटर की ग्रीनहाउस किस्में- पूसा कॉकटेल टमाटर, पूसा चेरी टमाटर हाइब्रिड 1, पूसा रक्षित, रंगीन शिमला मिर्च सीपीसीटी-31सी-11 पीला, सीपीसीटी-एवी-151 नारंगी, सीपीसीटी-33ए-2 लाल तथा पूसा पार्थेनोकार्पिक खीरा, ग्रीष्मकालीन स्क्वैश पूसा अलंकार, पूसा पसंद एवं फूलों की किस्में गुलदाउदी ज़ेम्बला, मैरीगोल्ड पूसा पर्व, पूसा बहार और पूसा दीप को माननीय मंत्रियों के समक्ष प्रदर्शित किया गया।

इस दौरान भाकृअनुप-आईएआरआई एवं कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी तथा इजराइली दूतावास के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

About The Author

You may have missed