कुफरी ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, काफी कम संख्या में पहुंच रहे पर्यटक

full4562
Spread the love

शिमलाः (पहाड़ी खेती, समाचार) शिमला के कुफरी ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। बीती रात को हुई बर्फ़बारी के बाद आज सुबह से कुफरी बर्फ से पूरी तरह से ढकी नजर आई। कुफरी में तीन से चार इंच बर्फ़बारी हुई है। वही इस बार बर्फ़बारी का आनद लेने बहुत कम पर्यटक कुफरी पहुच और बर्फ के साथ अठखेलियां करते नजर आए। बर्फ़बारी के बाद तापमान में भी काफी गिरवाट आई है। जिससे ठंड में इजाफा हो गया है।

विज्ञापन

पर्यटको का कहना है कि वे पहली बार बर्फ़बारी देख रहे है और बर्फ़बारी की सूचना मिलते ही शिमला से यहाँ पहुच गए और बर्फ़बारी का आनद उठा रहे है। उन्होंने कहा कि बर्फ़बारी के बाद यहां का नजारा अदभुत है और बर्फ के साथ मस्ती का मजा ले रहे है।

वहीं बर्फ़बारी से जहां हर साल कारोबारी काफी खुश होते थे वहीं इस बार पर्यटकों के न आने से कारोबारी मायूस हैं । कारोबारियों का कहना है कि हर साल बर्फ गिरते ही पर्यटकों का जमावड़ा यहां लग जाता था लेकिन इस बार कोरोना की वजह से बहुत कम पर्यटक यहां आ रहे है और कारोबार न के बराबर है। पर्यटक हाइवे से ही वापिस जा रहे है।

विज्ञापन

बता दे मौसम विभाग ने बुधवार को बारिश और बर्फ़बारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था जिसके बाद देर रात कुफरी नारकंडा , खड्डा पत्थर ओर चौपाल में बर्फ़बारी हुई हों। जिससे ऊपरी क्षेत्रो में यातयात ठप्प हो गया है। लोकनिर्माण विभाग द्वारा बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है और अधिकतर सड़कों को खोल दिया गया है।

About The Author

You may have missed