हिमाचल में 19 दिसंबर के बाद कभी भी लग सकती है आचार संहिता: सीएम जयराम ठाकुर

Spread the love

शिमलाः (पहाड़ी खेती, समाचार). हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 19 दिसंबर के बाद राज्य में कभी भी पंचायत चुनावों को लेकर आचार संहिता लग सकती है। मुख्यमंत्री ने पंचायत चुनावों में लोगों से सही और ईमानदार जन प्रतिनिधियों का चयन करने की अपील की।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिराज के थुनाग में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की 325वीं शाखा का लोकार्पण करते हुए बोल रहे थे। 

विज्ञापन

सीएम ने कहा कि पंचायत ही विकास की रीढ़ है जिसका नेतृत्व सही हाथों में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार महिलाओं को आगे आने का मौका मिला है जिससे नारी सशक्तिकरण को बल मिलेगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पंचायत चुनावों को लेकर पूरी तरह तैयार है। प्रदेश की पंचायतों में सर्वसम्मति से अधिकतर चुनाव हों तो प्रदेश हित में होगा। वार्ड से लेकर जिला परिषद तक जनता सही और निष्पक्ष उम्मीदवारों के हाथों में स्थानीय निकायों की कमान सौंपे। 

विज्ञापन

You may have missed