मौसम अपडेट : हिमाचल में फिर से मौसम लेगा करवट, 5 दिन भारी बारिश और बर्फबारी के आसार….

20200506_151249
Spread the love

शिमलाः  पहाड़ी खेती, समाचार,  हिमाचल प्रदेश में बीते सप्ताह भारी बारिश और बर्फबारी हुई थी। अब तीन दिन मौसम साफ रहने के बाद सूबे में फिर से मौसम करवट लेने वाला है। 28 अप्रैल से प्रदेश में फिर से बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग का ऐसा अनुमान है। इससे पहले सोमवार को प्रदेश में मौसम साफ रहा और मंगलवार को भी सूबे में धूप खिली हुई है। धूप खिलने से तापमान में इजाफा हुआ है।

बुधवार से मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। 28 अप्रैल से 2 मई तक इन जिलों में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। हालांकि, प्रदेश के मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 2 मई तक मौसम साफ रहने की संभावना है। प्रदेश का अधिकतम तापमान सोमवार को सामान्य रहा। 

भारी बर्फबारी के चलते लेह मनाली हाईवे अभी भी आम लोगों और टूरिस्ट के लिए नहीं खुल पाया है. लाहौल पुलिस के अनुसार, पूरे लाहौल घाटी में हिमस्खलन को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में किसी भी वाहन को आगे जाने नहीं दिया जाएगा। 

सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 37.8, कांगड़ा-बिलासपुर 34.0, मंडी 33.3, सोलन 33.0, हमीरपुर 33.2, सुंदरनगर 33.4, नाहन 32.2, भुंतर-चंबा 31.8, धर्मशाला 26.4, शिमला 25.4, मनाली 25.0, डलहौजी 19.5, कल्पा 17.2 और केलांग में 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। रविवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 3.5, कल्पा 3.6, मनाली 7.0, भुंतर 8.2, सोलन 10.0, चंबा 11.2, धर्मशाला 13.8, शिमला 14.0, मंडी 12.0, कांगड़ा 14.6, हमीरपुर 14.8, ऊना-बिलासपुर 15.0 और नाहन में 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। 

About The Author

You may have missed