बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने वीरभद्र को दी श्रद्धांजलि, बोले वीरभद्र थे मेरे गाइड….

शिमलाः (पहाड़ी खेती, समाचार) बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को रिज मैदान पर उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रधांजलि दी व उनके परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह के निधन से प्रदेश को बहुत बड़ी क्षति हुई है जिसकी भरपाई नही की जा सकती।
इस दौरान जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि वीरभद्र के निधन से प्रदेश को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है हमारे विचारों में भिन्नता होने के बावजूद हमारे आपसी संबंध बहुत अच्छे थे। नड्डा ने कहा कि वीरभद्र उनके गाइड थे जब वह प्रदेश के मुख्यमंत्री थे वह विपक्ष के नेता थे उनसे बहुत कुछ सीखा है। वीरभद्र के निधन से प्रदेश को हुई क्षति के साथ उन्हें व्यक्तिगत क्षति हुई है।
About The Author
