हिमाचल प्रदेश में 30 अगस्त तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, आदेश जारी….

full6689
Spread the love

शिमलाः  पहाड़ी खेती, समाचार , राज्य के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के राजस्व विभाग के शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार हिमाचल प्रदेश में स्कूल 30 अगस्त तक बंद रहेंगे। आदेश में कहा गया है कि सिर्फ टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को ही स्कूल में आने की इजाजत होगी। आवासीय विद्यालय, हालांकि, राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए कोविड दिशानिर्देशों का पालन करते हुए कार्य करना जारी रखेंगे। आदेश में कहा गया है कि इन उपायों का उल्लंघन करने वालों को कानून के अनुसार दंडित किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने बीते दिनों मंत्रिमंडल की बैठक में 22 अगस्त तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया था। लेकिन शुक्रवार को जारी नए आदेशों के तहत अब स्कूल 28 अगस्त तक बंद रहेंगे। वहीं, 29 और 30 अगस्त को सरकारी अवकाश है। ऐसे में 30 अगस्त तक स्कूल बंद रहेंगे।

इस दौरान शिक्षक स्कूलों से ही विद्यार्थियों को पहले की तरहऑनलाइन पढ़ाई करवाएंगे। पांचवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूलों में शिक्षकों से परामर्श लेने के लिए पूर्व में की गई व्यवस्था पर रोक रहेगी। 

वहीं, आईटीआई और कोचिंग सेंटरों को लेकर आदेश में कोई भी बात नहीं हुई। लिहाजा, ये पूर्व की तरह खुले रहेंगे। प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव राम सुभग सिंह की ओर से जारी ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे। 

About The Author

You may have missed