सोलन : राकेश टिकैत से उलझने वाले आढ़ती के बदले सुर, लिया U-Turn, कहा- मीडिया ने बनाया बड़ा इश्यू, पढ़े पूरी ख़बर….

full6730
Spread the love

सोलन:  पहाड़ी खेती, समाचार, सोलन में किसान नेता राकेश टिकैत से उलझने वाले आढ़ती ने अब टिकैत के खिलाफ की गई बयानबाज़ी से यू -टर्न ले लिया है। आढ़ती विक्की चौहान का कहना है लड़ाई तो घर पर बाप बेटे में भी होती है। मीडिया को इतना बड़ा इश्यू नहीं बनाना चाहिए था। आढ़ती न कहा कि टिकैत उसके बाप -दादा समान है।

आढ़ती विक्की चौहान ने सोशल मीडिया में वीडियो जारी किया है कि वह किसी पार्टी विशेष से नहीं है। वह सबसे पहले किसान है बिजनेसमेन बाद में है। विक्की चौहान ने कहा कि जब कभी भी दोबारा किसान नेता राकेश टिकैत हिमाचल आएंगे तो वे खुद उनका स्वागत अपनी दुकान के सामने करेंगे।

बता दे कि पिछले कल को आढ़ती ने धमकी मिलने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि मंडी के अन्य आढ़तियों से उनके बारे में पूछताछ की जा रही है। धमकियां देने वाले लोग हिमाचल के पांवटा साहिब से संबंध रखते हैं। उन्होंने इसकी शिकायत पहले से ही पुलिस को दे दी है। यदि उन्हें कुछ नुकसान पहुंचता है, तो इसकी सारी जिम्मेदारी राकेश टिकैत की होगी।

आज विक्की चौहान ने मीडिया को दी अपनी स्टेटमेंट से यू टर्न ले लिया है तथा टिकैत को अपने बाप-दादा के तुल्य कहकर किसान नेता से माफी मांग ली है। तथा सोलन में घटे पूरे प्रकरण का ठीकरा मीडिया के सर फोड़ दिया कि मीडिया को इतना बड़ा इशू नही बनाना चाहिए था।

About The Author

You may have missed