शिमला – कुनिहार मार्ग पर भूस्खलन, 50 फुट तक सड़क धंसी, यातायात बाधित….

full6766
Spread the love

शिमलाः  पहाड़ी खेती, समाचार, शिमला-कुनिहार सड़क सायरी घाट के समीप धंस गई है। इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि सायरी बस ठहराव के साथ ही 50 फुट तक सड़क ढह गया है। भू-स्खलन के बाद विभाग की टीम मशीनरी लेकर कार्य में जुट गई है।

बता दें कि यह मार्ग शिमला से कुनिहार के लिए मुख्य मार्ग है। इस पर दिनभर सैकड़ों वाहनों की आवाजाही रहती है। यह काफी व्यस्तम मार्गों में से एक है। मार्ग बंद होने से लोगों को आनेजाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। 

About The Author

You may have missed