राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम, शिमला:पुलिस छावनी में तब्दील ,कैनेडी चौक से बालूगंज सड़क वाया चौड़ा मैदान वाहनों की आवाजाही के लिए बंद ….

IMG_20210915_121640
Spread the love

शिमलाः  पहाड़ी खेती, समाचार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 4 दिवशीय शिमला दौरे के चलते कैनेडी चौक से बालूगंज सड़क वाया चौड़ा मैदान वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगी। इसके लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें। 16 से 19 सिंतबर तक ये सड़क सभी तरह के वाहनों के लिए बन्द रहेगी।

छायाचित्र : अधिसूचना

राष्ट्रपति के ओबरॉय सिसिल हॉटेल में ठहरने के चलते सुरक्षा के मद्देनजर इस सड़क को बन्द रखा जाएगा। जिसको लेकर शिमला प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी है। राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए है। शिमला , पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।

About The Author

You may have missed