एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तो फिर पढ़ी-लिखी बेटियों को रोजगार क्यों नहीं ?प्रशिक्षण प्राप्त फीमेल हेल्थ वर्कर्स ने सरकार को दी ये चेतावनी, पढ़े पूरी ख़बर..

IMG_20210921_182026
Spread the love

सरकार आरएंडपी रूल्स के तहत प्रशिक्षण प्राप्त फीमेल हेल्थ वर्कर्स की करे तैनाती, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता बेरोजगार संघ कल से शिमला में करेगा अनशन, मांगे न मानी तो आने वाले चुनावों का करेंगी बहिष्कार, पढ़े पूरी खबर..

शिमलाः  पहाड़ी खेती, समाचार, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता बेरोजगार संघ ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता बेरोजगार संघ की उप-प्रधान सुदर्शना कुमारी ने मंगलवार को शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान सरकार को चेताया है कि यदि सरकार आरएंडपी रूल्स के आधार पर फीमेल हेल्थ वर्कर्स के पदों पर प्रशिक्षण प्राप्त फीमेल हेल्थ वर्कर्स को तैनाती नहीं दे सकती है तो जगह-जगह खोले गए इन प्रशिक्षण संस्थानों को भी तत्काल प्रभाव से बंद करें। 

उन्होंने कहा है कि उक्त 205 पदों पर भर्ती व पदोन्नति नियमों के आधार पर सिर्फ प्रशिक्षण प्राप्त फीमेल हेल्थ वर्कर्स की तैनाती नहीं की तो सरकार इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। उन्हाेंने कहा कि वर्ष 2018 में स्वास्थ्य विभाग के तहत 205 बहुउद्देशीय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के पदों को भरने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त फीमेल हेल्थ वर्कर्स अभियर्थियों से आवेदन मांगें गए थे, लेकिन कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को ताक पर रख कर फीमेल हेल्थ वर्कर्स अभ्यर्थियाें के साथ साथ जीएनएम व बीएससी नर्सिंग अभियर्थियों के आवेदनों को भी स्वीकार कर दिया।

उन्हाेंने दावा किया कि बीते 15 सितंबर को घोषित किए परिणाम में 95 फीसदी अभ्यर्थी जीएनएम व बीएससी नर्सिंग के ही उत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रशिक्षण प्राप्त फीमेल हेल्थ वर्कर्स की संख्या 6 हजार के करीब है। जो सारी महिलाएं इन दिनों बेरोजगार हैं उन्होंने सरकार से मांग है कि जिस तरह पैरामेडिकल स्टाफ को 50 फीसदी बैचवाइज रखा जा रहा है उसी तरह एएनएम महिलाओं को भी 50 फीसदी बैचवाइज रखा जाए।

उन्होंने कहा कि हम पिछले कई सालों से अपने हक के लिए लड़ रही हैं। लेकिन प्रदेश सरकार हमारी मांगो की तरफ बिल्कुल ध्यान नही दे रही है। उन्होंने कहा कि 2012 प्रशिक्षण प्राप्त फीमेल हेल्थ वर्कर्स को रखना शुरू किया था लेकिन अभी तक हमारे लिए सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कदम नही उठाया गया। उन्होंने कहा कि वह आने वाले चुनावों का बहिष्कार करेंगी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से गुहार लगाई गई कि आरएंडपी रूल्स के आधार पर प्रशिक्षण प्राप्त फीमेल हेल्थ वर्कर्स की तैनाती करे। उन्होंने कहा कि वह 22 सितम्बर से शिमला में अनशन पर बैठगीं और यह अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक प्रदेश सरकार हमारी मांगे नही मानती। 

About The Author

You may have missed