कैबिनेट बैठक में सरकार ले सकती है स्कूल खोलने का निर्णय, CM ने दिए संकेत….

Spread the love

शिमलाः  पहाड़ी खेती, समाचार, पिछले डेढ़ साल से कोरोना के चलते देश दुनिया के सभी सेक्टर प्रभावित हुए है। वन्ही इस दौरान स्कूल बंद होने के कारण सबसे ज्यादा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ा है। ऐसे में प्रदेश सरकार 24 सितंबर को होने वाली प्रदेश कैबिनेट की बैठक में स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए खोलने का निर्णय ले सकती है। जिसके संकेत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिए है।

मुख्यमंत्री जयराम ने मीडिया से बातचीत में संकेत दिए हैं कि आगामी 24 सितंबर के बाद स्कूलों को खोला जा सकता है। सीएम जयराम ने मीडिया के सवालों के जबाव देते हए कहा, ‘यकीनन स्कूल बंद रहने से बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ा है। हालांकि, राज्य में कोरोना के मामले लगातार घट-बढ़ रहे हैं। इस पर हमारी नजर बनी हुई है। 

बच्चों के अभिभावक भी अब स्कूल खोलने के पक्ष में है। इसे लेकर मैंने शिक्षा विभाग को पूरी तैयारी रखने के निर्देश दे दिए हैं। आगामी 24 सितंबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस मुद्दे पर मंत्रियों और अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। वन्ही प्रदेश में कोरोना के आकंड़े लगातार घट बढ़ रहे है जो चिन्ता का सबब बने हुए है। 

You may have missed