हिमाचल में IAS अधिकारियों के लिए 11 फीसद महंगाई भत्ता जारी, कर्मचारियों की भी 11 फीसद महंगाई भत्ते की मांग, पढ़े विस्तार से..

full6989
Spread the love

हिमाचल में IAS अधिकारियों के लिए 11 फीसद महंगाई भत्ता जारी, प्रदेश के कर्मचारियों की भी केंद्र सरकार के कर्मचारियों की तर्ज पर 11 फीसद महंगाई भत्ते की मांग, पढ़े विस्तार से..

शिमलाः  पहाड़ी खेती, समाचार, हिमाचल सरकार ने बुधवार को आइएएस अफसर के लिए 11 फीसद महंगाई भत्ता (डीए) जारी किया है। इसके तहत प्रदेश के मुख्य सचिव व अतिरिक्त मुख्य सचिव को मासिक 25 हजार रुपये महंगाई भत्ता प्राप्त होगा। इसके अतिरिक्त सबसे निचले पद पर सेवारत एक आइएएस अफसर को कम से कम 12 हजार रुपये से लेकर अधिकतम 25 हजार भत्ता प्राप्त होगा। हिमाचल प्रदेश में कार्यरत अखिल भारतीय सेवा काडर के अधिकारियों को 11 फीसद महंगाई भत्ता मिलेगा। वित्त विभाग ने अखिल भारतीय सेवा काडर के अधिकारियों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

अधिसूचना के साथ ही अधिकारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 17 से बढ़ कर 28 फीसद हो गया है। अधिसूचना के मुताबिक अधिकारियों को सितंबर से महंगाई भत्ता अक्टूबर के वेतन के साथ नकद मिलेगा। इससे पहले पहली जुलाई से 31 अगस्त तक की डीए की बकाया राशि अधिकारियों के जीपीएफ खाते में जमा होगी। सेवानिवृत्त हो चुके अधिकारियों के साथ-साथ एनपीएस के दायरे में आने वाले अधिकारियों को डीए की राशि का नकद भुगतान किया जाएगा। अधिकारियों को केंद्र सरकार की तर्ज पर ही महंगाई भत्ता भुगतान करने का निर्णय लिया गया है। अधिसूचना से आइएएस, आइपीएस व आइएफएस काडर के अधिकारियों को फायदा होगा। 

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने 15 सितंबर को कर्मचारियों को छह फीसद महंगाई भत्ता देने की अधिसूचना जारी की थी। हालांकि प्रदेश के कर्मचारियों को भी केंद्रीय कर्मियों की तर्ज पर ही डीए मिलता है। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को 11 फीसद डीए की अधिसूचना जारी की थी। प्रदेश के कर्मचारी भी केंद्र सरकार के कर्मचारियों की तर्ज पर ही 11 फीसद डीए की मांग कर रहे हैं। सरकार ने अधिकारियों को 11 और कर्मचारियों को 6 फीसद भत्ता देने की अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की। हिमाचल प्रदेश के कर्मचारी भी 11 फीसद भत्ते की मांग कर रहे है। कर्मचारियों में सिर्फ 6 फीसद महंगाई भत्ता मिलने पर रोष है। कर्मचारियों का कहना है कि अगर प्रदेश सरकार ने केंद्र कर्मचारियों को मिलने वाले 11 फीसद भत्ते के तर्ज पर हिमाचल में कर्मचारियों को 11 फीसद महंगाई भत्ता नही दिया तो इसका खामियाजा सरकार को 2022 के चुनावो में भुगतना पड़ेगा। 

About The Author

You may have missed