भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केंद्र, शिमला में निबंध लेखन एवं मसौदा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया….
शिमलाः पहाड़ी खेती, समाचार,
भा.कृ.अनु.प.-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केंद्र, शिमला के अमरतारा स्थित कार्यालय पर आज दिनांक 24.09.2021 को हिंदी चेतना मास के अंतर्गत मनाये जा रहे हिंदी पखवाडे (दिनांक 14.09.2021 से 30.09.2021 तक) के अंतर्गत निबंध लेखन एवं मसौदा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
प्रतियोगिता में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केंद्र, शिमला के स्टाफ के प्रशासनिक, तकनीकी एवं कुशल सहायी कर्मचारियों तथा संविदा कर्मियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया ।
प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. मधु पटियाल, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्याक्षा, रा.का.उप-समिति, डॉ. अरूण कुमार शुक्ला, प्रधान वैज्ञानिक एवं नोड़ल अधिकारी, रा.का.उप-समिति ने श्री सुनील कुमार गर्ग, सहायक एवं सचिव-रा.का.उप-समिति के सहयोग से इस केंद्र के अध्यक्ष, डॉ. कल्लोल कुमार प्रामाणिक की उपस्थिति में किया गया ।
अध्यक्ष, डॉ. कल्लोल कुमार प्रामाणिक ने बिषय घोषित किया। निबंध लेखन में 7(सात) प्रतिभागियों ने तथा मसौदा लेखन प्रतियोगिता में 6(छ:) प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस पखवाडे की बची हुई प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 30.09.2021 को समापन समारोह वाले दिन किया जायेगा तथा उसी दिन प्रतियोगिताओं के परिणाम भी घोषित किये जायेंगे तथा मुख्य अतिथि एबं अध्यक्ष से प्रतियोगिताओं मे विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार भी प्रदान करवाये जायेंगे ।