भारत बन्द : हिमाचल में किसान संगठनों और CPIM ने किया जगह जगह प्रदर्शन, शिमला में किया चक्का जाम, पढ़े पूरी खबर..

full7017
Spread the love

शिमलाः  पहाड़ी खेती, समाचार, तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसान पिछले दस महीनों से  संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले देशभर में आंदोलित हैं। मांगों पर अभी तक केंद्र सरकार की ओर से कोई संज्ञान न लेने से आहत किसानों ने आज  भारत बंद का एलान किया है। इसके तहत हिमाचल में भी जगह जगह किसान संगठन धरना प्रदर्शन कर रहे है।

राजधानी शिमला किसान मोर्चा ओर सीपीआईएम ने विक्ट्री टनल पर चक्का जाम किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बन्द कर दी गई जिससे दोनों तरफ से लंबा जाम लग गया।

किसान नेता कुलदीप तंवर ने कहा कि आज  तीन कृषि काले कानूनों को राष्ट्पति के हस्ताक्षर कर कानून का रूप देने के बाद आज एक साल हो गया है और इन तीनो काले कानूनों के खिलाफ देश का किसान दस महीने से धरने पर बैठा है जिसके समर्थन में आज भारत बन्द का एलान किया गया है और देश भर में किसान धरने पर बैठे हैं। हिमाचल में भी 37 जगहों पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं और इन काले कानूनों को वापिस लेने की मांग की जा रही है ।

उन्होंने, कहा कि हिमाचल में जो फल अनाज का उत्पादन होता है उस पर भी न्यूनतम मूल्य नही मिल रहा है। जैसे केरल में फल और अनाज पर न्यूनतम मूल्य दिया जा रहा वैसे ही हिमाचल सरकार भी यहां सेब सहित अन्य फलों और अनाज पर भी न्यूनतम मूल्य तय करने के लिए कानून लाए। इन सभी मांगो को लेकर जल्द ही प्रदेश के किसान संगठनों का सम्मेलन होगा और आगे की रूप रेखा तय की जाएगी। 

वही भारत बंद के चलते आज प्रदेश की राजधानी शिमला से बाहरी राज्यों पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली के लिए HRTC ने फिलहाल अपनी सेवाएं बंद कर दी है। हालांकि काफी तादात में लोग जाने के लिए बस स्टैंड पहुंचे लेकिन बसे न मिलने से निराश हो कर लौटाना पड़ा। शिमला से केवल परमाणु तक ही बसे भेजी गई थीं।

About The Author

You may have missed