हिमाचल के आठ जिलो में आचार सहिंता लागू, 80 साल के ऊपर वरिष्ट नागरिकों को मिलेगी पोस्टर बेलेट पेपर की सुविधा, पढ़े पूरी खबर..

Spread the love

चुनाव आयोग की ओर से हिमाचल प्रदेश की एक लोकसभा व तीन विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही प्रदेश के आठ जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। 80 साल के ऊपर वरिष्ट नगरिकों को मिलेगी पोस्टर बेलेट पेपर की सुविधा, पढ़े पूरी खबर.. 

शिमलाः  पहाड़ी खेती, समाचार, चुनाव आयोग की ओर से हिमाचल प्रदेश की एक लोकसभा व तीन विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही प्रदेश के आठ जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।जिसमे सोलन शिमला किन्नौर लाहुल स्पीति मंडी कुल्लू कांगड़ा चबा में 5 नवम्बर तक आचार सहिंता लागू रहेगी।  इसके साथ ही तबादलों से लेकर नई घोषणाओं पर तत्काल प्रभाव से रोक लग गई है। आचार संहिता लगते ही सीएम जयराम ठाकुर का किन्नौर दौरा भी रद्द हो गया है।

शिमला में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पालरासु ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि प्रदेश में एक लोकसभा सीट मंडी का उपचुनाव 30 अक्तूबर को होगा। इसी के साथ हिमाचल की तीन विधानसभा सीटों के लिए भी इसी दिन चुनाव होगा। मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी की गई।  एक अक्तूबर को चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथि आठ अक्तूबर तय की गई है। 11 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। 13 अक्तूबर नामांकन वापसी का दिन तय किया गया है।

इसके पश्चात 30 अक्तूबर को मतदान होगा। उन्होंने कहा कि कोविड को देखते हुए पूरी ऐतिहात बरती जाएगी और मतदान केंद्र पर सेनेटाइज की व्यवस्था के साथ ही कोविड नियमो का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार 80 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों ओर दिव्यांगों के लिए पोस्टल बेल्ट पेपर की वयस्था की गई है। 

You may have missed