राजधानी दिल्ली में बैठे हिमाचल के दो बड़े चेहरे प्रदेश के युवाओं को रोजगार के बजाए दे रहें है चिट्टा व गांजा, युवाओं को कर रहें हैं बर्बाद – अलका लांबा

IMG_20210929_205134
Spread the love

सरकार के सरक्षण से देश में बढ़ाया जा रहा नशे का कारोबार, रोजगार देने में फैल रही मोदी सरकार युवाओं को लगा रही नशे की लत, गुजरात के अडानी पोर्ट में मिली करोड़ो की हीरोइन की न्यायिक जांच की मांग, पढ़े पूरी खबर और क्या बोली अलका लांबा..

शिमलाः  पहाड़ी खेती, समाचार, उपचुनाव का बिगुल बजने के बाद कांग्रेस बीजेपी में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर देश में नशे के कारोबार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। गुजरात के अडानी पोर्ट पर मिली हजारों करोड़ की हीरोइन की जांच की जानी चाहिए यह बात कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने शिमला में कही।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि राजधानी दिल्ली में हिमाचल के दो बड़े चेहरे नड्डा व मंत्री अनुराग बैठे है लेकिन वह रोजगार के बजाए प्रदेश में चिट्टा व गांजा भेज रहे है। उन्होंने कहा कि गुजरात मे प्रधानमंत्री मोदी के मित्र अडानी के पोर्ट पर 3 हजार किलोग्राम हेरोइन पकड़ा गया है। जिसकी सप्लाई हिमाचल तक पँहुच गई है। हिमाचल पुलिस ने भी 3 सौ किलो ड्रग्स पकड़ा है। प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है ऐसे में बेरोजगार लोगों को नशे का शिकार बनाया जा रहा है। लांबा ने कहा कि प्रदेश में 30 अक्टूबर को होने वाले चुनावों में प्रदेश की जनता को इसका जवाब देना है।

मोदी सरकार के दौरान पुलवामा हमले में आरडीएक्स कहाँ से आया सरकार इसका जवाब अभी तक नही दे पाई। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने रोजगार देने के बजाए नशे को बढ़ावा दिया है। शिमला पुलिस ने जनवरी से सितंबर तक नशे के खिलाफ 187 मामले दर्ज किये है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन इसमे सफल न होने पर देश मे नशे का कारोबार बढ़ाया जा रहा है ताकि युवा रास्ते से भटक जाए और अपना हक न मांग सके। कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के अधीन आयोग बनाकर से इस सारे प्रकरण की जांच की जाए।वन्ही पंजाब में मची सियासी खलबली पर पूछे सवाल को लांबा ने पार्टी का आंतरिक मामला बताकर टाल दिया। 

About The Author

You may have missed