Gandhi Jayanti 2021: गांधी जयंती पर सर्व-धर्म प्रार्थना आज, PM मोदी ने राजघाट जाकर दी श्रद्धांजलि….

IMG_20211002_101233
Spread the love

शिमलाः  पहाड़ी खेती, समाचार, 

भारत आज राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 152वीं जयंती मना रहा है। महात्‍मा गांधी की जयंती के खास अवसर पर आज राजघाट (Rajghat) पर गांधी समाधि में सर्व-धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजघाट पहुंचकर राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और उनसे भारत को महात्मा गांधी के सपनों का देश बनाने का संकल्प लेने को कहा। उन्‍होंने कहा, गांधी जयंती सभी भारतीयों के लिए विशेष दिन है। यह अवसर पर हम सभी के लिए गांधीजी के संघर्ष और बलिदान को याद करने का मौका है। यह अवसर हमें हमारे देश की समृद्धि और विकास के लिए काम करने की प्रेरणा देता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस खास मौके पर कहा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। पूज्य बापू का जीवन और आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा।

About The Author

You may have missed