शिमला की सार्वजनिक लिफ्ट से 15 मीटर केबल काट गए शातिर, लिफ्ट हुई ठप्प, लोगों को करना पड़ा दिक्क़तों का सामना

full7060
Spread the love

शिमलाः  पहाड़ी खेती, समाचार, शिमला की एकमात्र सार्वजनिक लिफ्ट जहाँ से सबसे अधिक लोग माल रोड़ के लिए आते है देर रात शातिरों ने लिफ्ट की वायर काट दी जिसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है। प्रतिदिन रात 10 बजे के बाद लिफ्ट बंद हो जाती है जिसके बाद शातिरों ने इस काम को अंजाम दिया।

इससे आम लोगों और सैलानियों को दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा है क्यूंकि लोगों को इसके बारे में पहले से कोई जानकारी न होने के कारण लोग लिफ्ट पहुंच रहें है। लिफ्ट पहुँचने पर पता चल रहा है कि लिफ्ट बंद है जिसकी वजह से लोगों को वापिस लौटना पड़ रहा है।

लिफ्ट के सुपरवाइजर पृथ्वी चौहान ने बताया जल्द ही लिफ्ट सुचारु रूप से चलने वाली है काम चालू है लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसके लिए कोशिश रहेगी जल्दी लिफ्ट चालू हो, उन्होंने कहा ऐसा पहली बार हुआ है ज़ब इस तरह की हरकत हुई है इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ।

About The Author

You may have missed