भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केंद्र, शिमला में हिन्दी पखवाड़े का समापन समारोह आयोजित किया गया….

Spread the love

शिमलाः  पहाड़ी खेती, समाचार, भा.कृ.अनु.प.-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केंद्र, शिमला के अमरतारा स्थित कार्यालय पर दिनांक 01.10.2021 को हिंदी चेतना मास के अंतर्गत मनाये जा रहे हिंदी पखवाडे (दिनांक 14.09.2021 से 30.09.2021 तक) के समापन समारोह एवं स्वच्छता माह के अंतर्गत स्वच्छता पखवाडा का भी इस केंद्र के ढांड़ा फार्म पर आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्र के अध्यक्ष एवं प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. कल्लोल कुमार प्रामाणिक ने मुख्य अतिथि, डॉ. एन. के. पांडे, निदेशक, केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, शिमला तथा बिशिष्ट अतिथि श्रीमती सुधा सिंह, सहायक आयकर आयुक्त एवं सचिव नराकास, शिमला की मौजूदगी में की । इस दिन सामान्य ज्ञान, हिंदी शब्द ज्ञान एवं वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया तथा उनके परिणाम घोषित किये गये । दिनांक 30.09.2021 को इस पखवाडे‌ के दौरान हुई बाकी प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन डॉ. देश राज शर्मा, संयुक्त निदेशक, नवबहार, बागवानी विभाग, हिमाचल प्रदेश द्दारा किया गया ।

प्रतियोगिताओं के बाद अध्यक्ष डॉ. के.के. प्रामाणिक, डॉ. एन.के.पांडे तथा श्रीमती सुधा सिंह ने राजभाषा के बारे में अपने-2 विचार रखे । उसके बाद पखवाडे‌ के दौरान विजेता रहे प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा अध्यक्ष के हाथों से पुरस्कार वितरित करवाये गये तथा इसके साथ ही इस हिंदी पखवाडे‌ का समापन ढांड़ा फार्म के प्रभारी डॉ. अरूण कुमार शुक्ला, प्रधान वैज्ञानिक के धन्यावाद भाषण के साथ हुआ ।

डॉ. मधु पटियाल,वरिष्ठ वैज्ञानिक ने इस हिंदी पखवाडे‌ का संचालन किया । इस मौके पर डॉ. धर्म पाल, प्रधान वैज्ञानिक , डॉ. संतोष वाटपाडे, वैज्ञानिक के साथ इस केंद्र के प्रशासनिक कर्मचारी, तकनीकी कर्मचारी, कुशल सहायी कर्मचारी, परियोजनाओं में कार्य कर रहे परियोजना सहायक/फिल्ड सहायक और इस केंद्र पर कार्य कर रहे विभिन्न संविदा कर्मी कुल मिलाकर 50 से अधिक लोग मौजूद थे । इस समारोह का आयोजन कोविड़-18 नियमों के तहद किया गया । अध्यक्ष, डॉ. कल्लोल कुमार प्रामाणिक ने इस अबसर पर सबको बधाइ दिया एवं स्वच्छता माह के अंतर्गत स्वच्छता पखवाडा का भी शुरु किया !

You may have missed