पेट्रोल-डीजल और LPG की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ CPIM 12 अक्तूबर को करेगी प्रदर्शन, पढ़े पूरी खबर

IMG_20211010_184443
Spread the love

शिमलाः  पहाड़ी खेती, समाचार, पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ सीपीआईएम 12 अक्तूबर को पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी। भारत में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में लगातार बढ़त देखी जा रही है। इसकी वजह से पहले से आर्थिक सुस्ती की मार झेल रहे आम लोगों को और ज़्यादा मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

लेकिन, दूसरी ओर ऐसा भी दिखाई दे रहा है कि आम लोगों की ओर से इस महंगाई पर कोई चर्चा या बहस नहीं हो रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या लोग वाकई में प्रधानमंत्री मोदी से इतने संतुष्ट हैं कि वे तेल की कीमतों में लगातार जारी महंगाई से जरा भी चिंतित नहीं हैं ? अर्थशास्त्र के जानकार कहते हैं कि सरकार को पता है कि देश में एक कमजोर विपक्ष है और उसे इसी का फायदा मिल रहा है। अर्थशास्त्रियों के अनुसार, “इस तरह के मसलों पर विपक्ष को जोरदार तरीके से आवाज उठानी चाहिए, लेकिन विपक्ष बड़े तौर पर बिखरा हुआ है।” पहले भी इस तरह की मांग उठी थी कि सरकार को ईंधन की कीमतों पर अपना नियंत्रण फिर से करना चाहिए और आम लोगों को राहत देनी चाहिए। लेकिन सरकार पहले ही इसे पूरी तरह से ख़ारिज कर चुकी है।

सीपीआईएम 12 अक्तूबर को करेगी महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन

पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की क़ीमतों में हो रही वृद्धि को लेकर सीपीआईएम शिमला ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि एक तरफ तो सरकार आम जनता हितेषी होने का दावा करती थी, तथा दूसरी और आम जनता के उपर आर्थिक बोझ डाल रही है। लोगो के इस दौर में रोजगार चले गए है रोजगार सुरक्षित नहीं है और जो सरकार को राहत देने का कार्य करना था नही कर पा रही बल्की इस सरकार द्वारा लोगो को लूटा जा रहा है। घरेलू सिलेंडर के दाम एक हजार रुपये से पार हो गए हैं। गैस कंपनियों ने घरेलू सिलिंडर के दाम में 15 रुपये की बढ़ोतरी की है। प्रदेश में अब होम डिलिवरी के साथ घरेलू एलपीजी सिलिंडर लेने के लिए 1001.75 रुपये चुकाने होंगे। घरेलू उपभोक्ताओं को 17 रुपये की सब्सिडी बैंक खातों में लौटाई जाएगी। व्यावसायिक सिलिंडर के दाम दो रुपये घटे हैं। अब 1906 रुपये में व्यावसायिक गैस सिलिंडर मिलेगा।

रसोई गैस सिलिंडर में लगी महंगाई की आग के साथ-साथ राजधानी शिमला में सामान्य पेट्रोल का प्रति लीटर दाम भी 100 रुपये पार हो गया है। शिमला में पेट्रोल 100.11 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। गैस सिलिंडर व पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। एक अक्तूबर को घरेलू गैस सिलिंडरों के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। अब बुधवार को 15 रुपये दाम बढ़ गए हैं। राजधानी शिमला में गैस सिलिंडर की कीमत 944 रुपये पहुंच गई है। 57.75 रुपये का होम डिलिवरी शुल्क जुड़ने से घर पर सिलिंडर पहुंचने की कीमत एक हजार रुपये पार कर गई है। जुलाई में घरेलू रसोई गैस सिलिंडर 25.50 रुपये और व्यावसायिक सिलिंडर 82 रुपये महंगा हो गया था। अगस्त में घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम 25 रुपये बढ़े थे।

इसके बाद सितंबर में प्रदेश घरेलू गैस सिलिंडर के दाम 25 रुपये बढ़े थे। वहीं, व्यावसायिक गैस सिलिंडर 75 रुपये महंगा हुआ था। पहली अक्तूबर को व्यावसायिक गैस सिलिंडर 36 रुपये महंगा हुआ। वहीं अब घरेलू सिलिंडर के दाम में 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पहले ही महंगाई की मार झेल रही जनता की घरेलू सिलिंडर महंगे होने से परेशानियां और अधिक बढ़ गई है। इससे आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सरकार द्वारा इस समय जो आम जनता को राहत देने का कार्य करना था ठीक उसके विपरित कार्य कर रही है। एक तरफ कोरोना काल में लोगो के रोजगार चले दूसरी तरफ सरकार द्वारा लोगो पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। ये सरकार सिर्फ लोगो के बीच झूठा प्रचार फेलाने का कार्य करती आम जनता को बाटने का कार्य करती लोगो की बुनियादी मुद्दों पर बात ही नही करती है । इस सरकार द्वारा पूंजीपतियों को फायदा देने के लिए कार्य किया जा रहा लगातार महंगाई, बेरजगारी, बढ़ रही है।

सरकार द्वारा सारी सार्वजनिक संपतियों को बेचा जा रहा है रेलवे, रोड, एयरपोर्ट, बैंक, बीमा, एलआईसी, सबकुछ पूंजीपतियों के हवाले किया जा रहा है। सीपीआईएम मांग करती है की पेट्रोल डीजल, पर जो सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी व वैट की दर घटाई जाए। सीपीआईएम मांग करती है की रसोई गैस के सिलेंडर में सब्सिडी बड़ाने व खाद्य वस्तुओं की कीमतों में कटौती की मांग करती है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत किया जाए । महंगाई पर लगाम लगाया जाए। सीपीआईएम आम जनता से अपील करती है कि इस जनता विरोधी सरकार के खिलाफ 12 अक्टूबर को प्रदर्शन में शामिल हो।

About The Author

You may have missed